
अमेरिका के अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान मामलों के विशेष प्रतिनिधि डैन फील्डमैन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव एस. जयशंकर से मुलाकात कर अफगानिस्तान के बारे में चर्चा की.
उनकी यह मुलाकात अफगानिस्तान पर भारत-अमेरिका के उच्चस्तरीय विमर्श का हिस्सा थी. फील्डमैन ने डोभाल, जयशंकर तथा भारत सरकार के अन्य अधिकारियों से मंगलवार को मुलाकात की.
अमेरिकी दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह यात्रा और मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की जनवरी यात्रा के बाद आपसी संबंधों में आई गर्मजोशी को और आगे बढ़ाने के लिए है.
बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तथा सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला के हालिया वाशिंगटन दौरे के नतीजों पर चर्चा की. इसके साथ ही उनके बीच अफगानिस्तान के निरंतर एवं समावेशी विकास, संप्रभुता तथा लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई.