Advertisement

अपने ही देश में हुए हमले का समर्थन क्यों कर रहे हैं सीरियाई?

दुनिया के तमाम नेताओं और देशों ने सीरिया के राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता जताई है. सीरिया के समर्थन में रूस, चीन और ईरान जैसे देश सामने आए हैं और उन्होंने इन हमलों का गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. ऐसे में यह समझना भी अहम होगा कि सीरियाई नागरिकों की इस हमले को लेकर क्या प्रतिक्रिया है.

मिसाइल हमले के बाद दमिश्क का नजारा मिसाइल हमले के बाद दमिश्क का नजारा
भारत सिंह
  • ,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

सीरिया की राजधानी दमिश्क पर शनिवार तड़के 100 से ज्यादा मिसाइलों ने हमला किया. इन हमलों के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस का हाथ था. इन देशों का कहना है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद अपने देश में रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, इस वजह से उन्होंने यह कार्रवाई की है.

दुनिया के तमाम नेताओं और देशों ने इस राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता जताई है. सीरिया के समर्थन में रूस, चीन और ईरान जैसे देश सामने आए हैं और उन्होंने इन हमलों का गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. ऐसे में यह समझना भी अहम होगा कि सीरिया में इस हमले को लेकर क्या प्रतिक्रियाएं हैं.

Advertisement

सीरिया की सरकार

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इन हमलों की निंदा की है और कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन किया है. मंत्रालय ने कहा है कि अभी केमिकल हमले के आरोपों की जांच ही चल रही है और ये हमले बताते हैं कि अमेरिका असद सरकार पर केमिकल हमले के अपने झूठे आरोपों को छिपाने की कोशिश में है.

सीरिया का विपक्ष

सीरिया के प्रमुख विपक्षी वार्ताकार नसीर अल हरीरी ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा है कि अब सीरिया की सरकार केमिकल हथियारों के हमले का खतरा मोल नहीं लेगी और सामान्य हथियारों, बमों का इस्तेमाल करेगी.

उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीरिया में खूनखराबे का अंत करने के लिए दीर्घकालिक रणनीतिक नजरिया अपनाना चाहिए. एक और वार्ताकार हादी अलबाहरा ने इन हमलों का स्वागत किया है. सीरिया के संयुक्त विपक्षी संगठन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान मुस्तफा ने कहा है कि इस हमले से रूस और ईरान को सबक मिल गया होगा. सिविल राइट एक्टिविस्ट

पत्रकार और एक्टिविस्ट अब्दालजीज ने अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा है कि यह दर्ज किया जाएगा कि तीनों देश इतिहास में सही दिशा में खड़े हुए.

Advertisement

हालांकि, ट्विटर पर आम लोगों के बीच हमले की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा है कि रूस की स्मार्ट मिसाइलों ने अमेरिका की मिसाइलों को गिराने का काम किया है. (ऊपर दिया अनुवादित ट्वीट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement