'यूनाइटेड स्टेट आर्मी में आपको उतना ही मजबूत बनना होता है जितने पुरुष होते हैं और अपनी यूनिट का कमांडर होने के नाते मैं पावरफुल हूं और समर्पित भी.' ये शब्द किसी भी महिला को मोटिवेट करने के लिए काफी हैं.
26 साल की आर्मी ऑफिसर Deshauna Barber से यह सवाल किया गया था कि जंग होने पर वह अपनी ड्यूटी कैसे निभाती हैं. तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि यह जवाब उनको 'मिस यूएसए' का खिताब जिता देगा.
लॉस वेगास में रविवार को हुई इस
प्रतियोगिता में यूएस के हर प्रांत से सुंदरियों ने भाग लिया. इसे जीतने वाली Deshauna Barber पहली महिला आर्मी ऑफिसर हैं. वह इस खिताब को जीतने के बाद आर्मी के कुछ गंभीर मुद्दों के लिए काम करना चाहती हैं जिसमें तनाव से जूझते मिलिट्री मेंबर्स और मिलिट्री मेंबर्स के बीच बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं महत्वपूर्ण हैं.
प्रतियोगिता में गोल्डन गाउन पहने Deshauna Barber बेहद सुंदर और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थीं. इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर 'मिस हवाई' और तीसरे नंबर पर 'मिस जॉर्जिया' रहीं.