Advertisement

अमेरिका ने चीन को दी नसीहत- विवाद निपटाना है तो भारत से कुछ सीख‍ो

दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन का वियतनाम, फिलीपींस, ताइवान और अन्‍य कई देशों के साथ विवाद चल रहा है. इसी विवाद पर एक अंतरराष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता ट्रि‍ब्‍यूनल का अगले हफ्ते फैसला आने वाला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
BHASHA
  • वाशि‍ंगटन,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

भारत की एनएसजी सदस्यता में अड़चन बनने के बाद अब चीन विवादित दक्षि‍ण चीन सागर को लेकर खुद परेशान है. ऐसे समय में अमेरिका ने चीन को भारत से सीख लेने की सलाह दी है. यूएस ने कहा है कि भारत ने अपने पड़ोसी देशों के साथ जिस तरह समुद्री विवादों का निपटारा किया, चीन को भी सीखना चाहिए.

दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन का वियतनाम, फिलीपींस, ताइवान और अन्‍य कई देशों के साथ विवाद चल रहा है. इसी विवाद पर एक अंतरराष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता ट्रि‍ब्‍यूनल का अगले हफ्ते फैसला आने वाला है.

Advertisement

अमेरिकी कांग्रेस में हुआ जिक्र
पूर्वी एशिया के लिए रक्षा मामलों के अमेरिका के डिप्टी असिस्‍टेंट सेक्रटरी अब्राहम डेनमार्क ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा, 'फिलीपींस ने पूरे दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे के खिलाफ अंतरराष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. चीन ने इस कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को लेकर अस्‍वीकार और असहयोग का रवैया अपना रखा है.'

भारत ने फैसले पर किया था अमल
उन्‍होंने आगे कहा, 'साल 2014 में, स्‍थाई मध्‍यस्‍थता कोर्ट ने करीब 30 साल पुराने एक समुद्री विवाद मामले में भारत के खिलाफ और बांग्‍लादेश के पक्ष में फैसला सुनाया था. भारत ने इस फैसले को स्‍वीकार किया और उसका पालन भी किया. भारत ने तब माना कि इस मामले का समाधान होने से आपसी समझ और दोनों देशों के बीच मित्रता में बढ़ोतरी होगी. यह एक ऐसा उदाहरण है जिसका अनुसरण करने की हम चीन से भी चाहत रखते हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि यही मध्यस्थता अदालत अब दक्षिण चीन सागर पर भी फैसला देने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement