Advertisement

जलवायु परिवर्तन पर बराक ओबामा ने भारत को सराहा, ट्रंप पर साधा निशाना

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने पेरिस जलवायु संधि कराने में भारत की भूमिका की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि यह संधि करना राजनीतिक रूप से कोई आसान काम नहीं था, लेकिन ऐसा करना सही काम था.

बराक ओबामा और पीएम मोदी बराक ओबामा और पीएम मोदी
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

जलवायु परिवर्तन को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जहां एक ओर भारत की जमकर सराहना की, तो दूसरी ओर अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप पर करारा हमला बोला है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ओबामा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन मामले में अमेरिकी नेतृत्व ठहर गया है.

इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने पेरिस जलवायु संधि कराने में भारत की भूमिका की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि यह संधि करना राजनीतिक रूप से कोई आसान काम नहीं था, लेकिन ऐसा करना सही काम था.

Advertisement

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने कहा, ‘‘यह एक संधि है. वैसे अमेरिकी नेतृत्व थोड़ा ठहर गया है. यह हमारे बच्चों को संघर्ष का मौका दे रहा है.’’ ओबामा ने यह भी कहा कि अच्छी खबर यह है कि अमेरिकी कंपनियां और विश्वविद्यालय यह पक्का करने में जुटे हैं कि अमेरिका ने पेरिस संधि में जो प्रतिबद्धताएं की हैं, वह उन पर खरा उतरे.

मालूम हो कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस संधि से हट जाने की धमकी दे चुके हैं और वह इस करार पर फिर से बातचीत से मुकर रहे हैं.

शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिल्ली के टाउनहॉल में देश के 300 युवाओं से रूबरू हुए. इस दौरान ओबामा ने तकनीक, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर युवाओं के जवाब दिए. युवाओं से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज के युवा ही भविष्य तय करेंगे. उन्होंने युवाओं को ओबामा फाउंडेशन के बारे में भी बताया. अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे ओबामा ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी चिंता जताई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement