Advertisement

अमेरिकियों को रास नहीं आ रहा है ट्रंपकाल, कहा- पहले से अधिक भ्रष्टाचार

इस ताजा सर्वे में कहा गया है कि 44 फीसदी अमेरिकी नागिरकों ने कहा कि व्हाइट हाउस में भ्रष्टाचार फैल गया है और यह पहले से आठ प्रतिशत अधिक है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
अंकुर कुमार
  • वॉश‍िंगटन,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से अमेरिका में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. एक सर्वे में यह बात सामने आई है. ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ के अनुसार अमेरिका के हर 10 में से करीब छह लोगों ने कहा कि पिछले 12 महीनों में भ्रष्टाचार बढा है. यह जनवरी, 2016 के मुकाबले एक  तिहाई अधिक है.

Advertisement

इस ताजा सर्वे में कहा गया है कि 44 फीसदी अमेरिकी नागिरकों ने कहा कि व्हाइट हाउस में भ्रष्टाचार फैल गया है और यह पहले से आठ प्रतिशत अधिक है. ट्रांसपेरेंसी के अमेरिकी प्रतिनिधि जोए रेटर ने कहा, ‘‘हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि जनता की सेवा करने के संबंध में सरकार की क्षमता में विश्वास पैदा करने में विफल हो रहे है और अब भी ऐसा लगता है कि वे कॉरपोरेट हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं.’’ सर्वे में शामिल हर 10 लोगों में से करीब सात लोगों का यह भी मानना है कि सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने में नाकाम हो रही है.

वहीं आपको बता दें कि न्यूयॉर्क सिटी में एक मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के पीछे आईएसआईएस से प्रभावित बांग्लादेशी मूल के एक व्यक्ति का नाम आने के एक दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कांग्रेस अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए आव्रजन सुधार लागू करे. सोमवार सुबह हुए इस हमले में चार लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भी कहा कि यह हमला इस बात को रेखांकित करता है कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और जन सुरक्षा को मजबूत करने वाले आव्रजन सुधारों पर राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement