Advertisement

कंप्यूटर विशेषज्ञ ने विमान के अंदर की हैकिंग, उड़ान प्रक्रिया को किया प्रभावित

अमेरिका में एक चौंकाने वाली घटना में, एक कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ ने एक विमान की मनोरंजन प्रणाली को हैक कर लिया और जेट के एक इंजन को 'क्लाइंब मोड' में जाने का आदेश देकर कुछ देर के लिए विमान की सामान्य उड़ान प्रक्रिया को प्रभावित कर दिया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • लास एंजिलिस,
  • 19 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

अमेरिका में एक चौंकाने वाली घटना में, एक कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ ने एक विमान की मनोरंजन प्रणाली को हैक कर लिया और जेट के एक इंजन को 'क्लाइंब मोड' में जाने का आदेश देकर कुछ देर के लिए विमान की सामान्य उड़ान प्रक्रिया को प्रभावित कर दिया.

एक एफबीआई तलाशी वारंट के अनुसार 'वन वर्ल्ड लैब्स' का क्रिस राबर्ट्स एक विमान में सवार था, जब सामान्य उड़ान प्रक्रिया प्रभावित हुई.

Advertisement

वारंट के बारे में सबसे पहले एक कनाडाई संवाद एजेंसी एपीटीन ने शुक्रवार को जानकारी दी.

पिछले हफ्ते सार्वजनिक किए गए अदालती दस्तावेजों के अनुसार राबर्ट्स ने एफबीआई से कहा कि उसने 15 से 20 बार विमानों में हैकिंग की. राबर्ट्स अप्रैल में उस समय खबरों में आया जब उससे कहा गया कि वह यूनाइटेड एयरलाइंस में यात्रा नहीं कर सकता', क्योंकि उसने इस बारे में ऐसे ट्वीट किए थे कि क्या वह विमान के कंप्यूटर सेटिंग को हैक कर सकता है.

यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार वारंट में बताया गया है कि किस प्रकार राबर्ट्स हैकिंग करता था. वह अपनी सीट के नीचे के इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स में छेड़छाड़ करता जो विमान के इन. फ्लाइट इंटरटेनमेंट (आईएफई) से जुड़ा होता है.

उसके बाद वह बॉक्स से एक तार जोड़ता था और फिर तार को अपने कंप्यूटर से जोड़ता था. इसके बाद वह विमान की आईएफई प्रणाली की हैकिंग करता था.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement