Advertisement

US ने उत्तर कोरिया पर तेल प्रतिबंध लगाने, किम जोंग को काली सूची में डालने की मांग

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर तेल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसके साथ ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की संपत्तियों को फ्रीज करने के लिए भी आग्रह किया.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर तेल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसके साथ ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की संपत्तियों को फ्रीज करने के लिए भी आग्रह किया.

अमेरिका के मसौदा प्रस्ताव में वस्त्र निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और विदेश भेजे गए उत्तर कोरियाई श्रमिकों को किए जाने वाले भुगतान को खत्म करने की भी मांग की गई है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर कोरिया ने हाल में छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली के उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े संभावित उपाय किए जाने के आह्वान के दो दिन बाद अमेरिका ने इस प्रस्तावित मसौदा प्रस्ताव को परिषद के 14 अन्य सदस्यों को भी दिया है.

उन्होंने सोमवार को कहा कि अमेरिका 11 सितंबर को नए प्रतिबंधों पर मतदान चाहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement