Advertisement

IS आतंकियों ने किया अमेरिकी नागरिक का सिर कलम करने का दावा

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की क्रूर और शर्मनाक हरकतें जारी हैं. ताजा घटनाक्रम में वीडियो जारी करके एक अमेरिकी नागरिक का सिर कलम करने का दावा किया गया है. अमेरिकी नागरिक का नाम अब्दुल-रहमान कासिग है.

Kassig Kassig
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की क्रूर और शर्मनाक हरकतें जारी हैं. ताजा घटनाक्रम में वीडियो जारी करके एक अमेरिकी नागरिक का सिर कलम करने का दावा किया गया है. अमेरिकी नागरिक का नाम अब्दुल-रहमान कासिग है. कटे सिर से फुटबॉल खेलना सिखा रहे ISIS

वीडियो में एक नकाबपोश आतंकी कटे हुए सिर के ऊपर खड़ा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में वह इस सिर को कासिग का सिर बताता है. 15 मिनट के वीडियो में वह अमेरिका, ब्रिटेन और शिया मुसलमानों को धमकी देता नजर आ रहा है.

Advertisement

बीबीसी के मुताबिक, अमेरिका ने कहा है कि वह वीडियो की प्रामाणिकता जांच रहा है. यह वीडियो आईएस की ओर से जारी किए गए अन्य वीडियो से इस मायने में अलग है कि इसमें कई लोगों के सिर कटे हुए दिखाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के विश्वासपात्र अधिकारी और पायलट शामिल हैं.

कासिग को पीटर के नाम से भी जाना जाता था. उसे आतंकियों ने पिछले साल अगवा किया था. अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता बर्नडैट मीहान ने बताया, 'अगर यह सही है तो हम एक निर्दोष अमेरिकी की नृशंस हत्या से चकित हैं. हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.

कासिग के माता-पिता अमेरिकी प्रांत इंडियाना में रहते हैं. उन्होंने पिछले महीने ही अपने बेटे की वह चिट्ठी सार्वजनिक की थी जिसमें उसने अपनी दर्दनाक कैद को बयान किया था.

Advertisement

उस चिट्ठी में कासिग ने लिखा था, 'यह सबसे मुश्किल चीज है जिससे कोई शख्स कभी भी गुजर सकता है. यहां बहुत ज्यादा तनाव और डर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement