Advertisement

ट्रंप-मोदी की मुलाकात लाई रंग, US ने गार्जियन ड्रोन देने का लाइसेंस जारी किया

सूत्रों ने बताया कि विदेश विभाग ने डीएसपी-5 गार्जियन निर्यात लाइसेंस जारी किया है. डीएसपी-5 श्रेणी लाइसेंस सैन्य सामग्री के स्थायी निर्यात के लिये जारी किया गया है. गार्जियन ड्रोन से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की नौवहन निगरानी क्षमताओं में इजाफा होगा.

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
सना जैदी
  • वॉशिंगटन,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

अमेरिका के सरकारी सूत्रों के मुताबिक विदेश विभाग ने भारत को 22 प्रीडेटर गार्जियन ड्रोन के निर्यात के लिये अनिवार्य लाइसेंस जारी कर दिया है. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई पहली द्विपक्षीय मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद उठाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि विदेश विभाग ने डीएसपी-5 गार्जियन निर्यात लाइसेंस जारी किया है. डीएसपी-5 श्रेणी लाइसेंस सैन्य सामग्री के स्थायी निर्यात के लिये जारी किया गया है. गार्जियन ड्रोन से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की नौवहन निगरानी क्षमताओं में इजाफा होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने की बात की थी. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा था कि अमेरिका दक्षिण एशिया में सुरक्षा मजबूत करने के लिए भारत को जरूरी संसाधन एवं तकनीक मुहैया कराएगा. अमेरिका ने भारत को सी गार्जियन यूएवी, अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर और सी-17 परिवहन विमान देने की बात कही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement