Advertisement

आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना देने के मामले में पाकिस्तान पर बरसे अमेरिकी सांसद

सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सदस्य एड रॉयस ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सरकारें आती हैं और चली जाती हैं लेकिन पश्चिमोत्तर सीमांत आतंकियों का ठिकाना बना रहता है.

लव रघुवंशी
  • वाशिंगटन,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए 'सुरक्षित ठिकाना' और 'कट्टरपंथी इस्लामी सोच' का गढ़ बताया. साथ ही उन्होंने उनकी सुरक्षा एजेंसियों पर अफगानिस्तान को अस्थिर करने और भारत को खतरा पहुंचाने वाले आतंकवादी समूहों की मदद करने का भी आरोप लगाया.

सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सदस्य एड रॉयस ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सरकारें आती हैं और चली जाती हैं लेकिन पश्चिमोत्तर सीमांत आतंकियों का ठिकाना बना रहता है. उसकी सुरक्षा सेवाएं उन्हें अच्छा इस्लामी आतंकवादी समूह मानते हुए उन्हें बढ़ावा देती हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की छत्रछाया में ये कथित अच्छे समूह अफगानिस्तान को अस्थिर करते हैं और पड़ोसी देश भारत को खतरा पहुंचाते हैं लेकिन सरकार उन्हें लगातार बुरे इस्लामी समूह मानने से इंकार करती रहती है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement