Advertisement

US OPEN: सानिया पहुंची क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना हुए बाहर

भारत की टॉप महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ महिला डबल्स के तीसरे दौर का मुकाबला जीतकर साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

सानिया मिर्जा और बारबोरा क्रेजसिकोवा सानिया मिर्जा और बारबोरा क्रेजसिकोवा
अमित रायकवार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

भारत की टॉप महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ महिला डबल्स के तीसरे दौर का मुकाबला जीतकर साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रियाल डाबरोवस्की की जोड़ी को मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया और बारबोरा की जोड़ी
सातवीं वरीयता प्राप्त सानिया और बारबोरा की जोड़ी ने मेजबान अमेरिका की निकोले गिब्स और जापान की नाओ हिबिनो को 6-4, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 17 मिनट में अपने नाम किया. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सानिया और बारबोरा की जोड़ी को फ्रांस की जोड़ी केरोलिन ग्रैसिया और क्रिस्टीना मेलादेनोविक से पार पाना होगा

बोपन्ना और गैब्रियाल की जोड़ी हारी
बोपन्ना और गैब्रियाल को कोलंबिया के रोबर्ट फराह और जर्मनी की एना लिना ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-2, 10-8 से मात दी. फराह और एना की जोड़ी सेमीफाइनल में अमेरिकी जोड़ी कोको वांडेवेघा और राजीव राम से भिड़ेगी. बोपन्ना-गैब्रियाल की जोड़ी ने पहले सेट में शानदार खेल दिखाया और 3-1 से बढ़त ले ली और इस बढ़त को कायम रखते हुए पहला सेट अपने नाम किया. फराह-ग्रोनफील्ड ने इसके बाद वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया. टाई ब्रेकर में बोपन्ना-ग्रैब्रियाल ने 4-0 से बढ़त ले ली थी और लग रहा था कि यह जोड़ी सेट अपने नाम कर लेगी, लेकिन फराह-ग्रोनफील्ड ने वापसी करते हुए 10-8 से सेट जीत मैच भी अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement