Advertisement

रायसीना डॉयलॉग में बोले US कमांडर- दक्षिण चीन सागर में विध्वंसक ताकत है चीन

उन्होंने कहा कि जब चीन उस जल क्षेत्र पर दावा ठोंकता है जिस पर दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के राष्ट्र भी दावा जताते हैं तो फिर इस संगठन के सदस्य वियतनाम, मलेशिया और फिलीपीन कितने रक्षात्मक हो पाएंगे.

रायसीना डॉयलॉग में शामिल हुए भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया रायसीना डॉयलॉग में शामिल हुए भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने गुरुवार को दक्षिण चीन सागर में समुद्र संबंधी विवादों का जिक्र करते हुए हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन को ‘‘विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत’’ बताया.

उन्होंने कहा कि जब चीन उस जल क्षेत्र पर दावा ठोंकता है जिस पर दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के राष्ट्र भी दावा जताते हैं तो फिर इस संगठन के सदस्य वियतनाम, मलेशिया और फिलीपीन कितने रक्षात्मक हो पाएंगे.

Advertisement

हैरिस ने कहा, ‘‘मेरे मुताबिक हिंद प्रशांत में चीन एक विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत है.’’

हैरिस ने नई दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, जापान के एडमिरल कत्सुतोशी कवानो और ऑस्ट्रेलिया के नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल टिम बारेट के साथ रायसीना वार्ता में एक पैनल चर्चा के दौरान यह कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement