Advertisement

डिनर के दौरान ओबामा ने की PM की तारीफ, कहा- मोदी कुर्ता पहनना चाहता हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर पालम एयरपोर्ट जाकर बराक और मिशेल ओबाम का स्वागत किया. ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन का लाइव अपडेट...

हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार सुबह अपने विमान एयरफोर्स वन से पत्नी मिशेल के साथ भारत पहुंचे. उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी तो श्रद्धां‍जलि दी, वहीं राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की और फिर दोनों शीर्ष नेताओं ने साझा बयान जारी किया. देर रात राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी की ओर से बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया. ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन का लाइव अपडेट...

Advertisement

09.40PM: राष्ट्रपति के रात्रिभोज में बोले ओबामा- आज रात मैं मोदी कुर्ता पहनने पर विचार कर रहा था.
09.38PM: आपकी मेजबानी लाजवाब है: बराक ओबामा.
09.33PM: रात्रिभोज में यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव ने की ओबामा से मुलाकात.
09.29PM: रात्रिभोज में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले ओबामा.
09.27PM: राष्ट्रपति के रात्रिभोज में सोनिया गांधी ने मिले ओबामा.
09.24PM: राष्ट्रपति के रात्रिभोज में पहुंचे अंबानी और अडानी.
09.02PM: राष्ट्रपति के रात्रिभोज में आए मेहमानों से मिल रहे हैं बराक और मिशेल ओबामा. 

09.00PM: राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम में सोनिया गांधी, आडवाणी और राजनाथ सिंह.
08.11PM: राष्ट्रपति भवन पहुंचे बराक ओबामा.
07.52PM: राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज के लिए रवाना हुए ओबामा.
06.45PM: ओबामा और मोदी के बीच हॉटलाइन शुरू की गई है: विदेश मंत्रालय.
06.40PM: डिफेंस मैकेनिज्म पर 10 साल के लिए समझौता हुआ: विदेश सचिव.
06.38PM: अजमेर, विशाखापत्तनम, इलाहाबाद में स्मार्ट सिटी पर काम करेंगे: विदेश सचिव.
06.35PM: परमाणु जवाबदेही पर सहमति बनी: विदेश सचिव.
06.33PM: अमेरिका के साथ जेट इंजन के डिजाइन पर सहमति बनी: विदेश सचिव.
06.31PM: एटमी डील पर बाधा दूर हुई: विदेश मंत्रालय.

Advertisement

06.31PM: विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू.
06.10PM: रेडियो पर 'मन की बात' की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं मोदी और ओबामा.
05.35PM: ओबामा ने नमस्ते कहकर साझा बयान शुरू किया, नमस्कार कहकर खत्म.
05.33PM: हम भारत के स्वभाविक साझेदार: ओबामा.
05.31PM: भारत से रिश्ते अमेरिका के लिए अहम: ओबामा.
05.30PM: बराक से अच्छी दोस्ती हो गई है: मोदी.
05.23PM: अकेले में हुई बातों को पर्दे में रहने दें: मोदी.
05.21PM: हम पर किसी देश या व्यक्ति‍ का दबाव नहीं: मोदी.
05.20PM: हमें आने वाली पीढ़ि‍यों की चिंता है: मोदी.
05.18PM: जहां अर्थव्यवस्था और सरकार मजबूत है वहां आतंकवाद जड़ नहीं जमा प‍ाता: ओबामा.
05.17PM: पर्यावरण बदलाव को लेकर नई कोशि‍श जरूरी है: ओबामा.
05.15PM: भारत-अमेरिका कारोबार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाना है: ओबामा.
05.12PM: मैं भारत के लोगों से रेडियो के जरिए सीधी बात को लेकर उत्साहित हूं: ओबामा.
05.10PM: UN में भारत की भूमिका बढ़ाने का ध्यान रखेंगे: ओबामा.
05.07PM: अफगानिस्तान में सहयोग के लिए भारत का शु्क्रिया: ओबामा.
05.06PM: हैदराबाद हाउस में चाय पर अच्छी बातचीत हुई: ओबामा.
05.04PM: हम भारतीय शहरों में स्वच्छ हवा के लिए मिलकर प्रोजेक्ट शुरू करेंगे: ओबामा.
05.00PM: भारत में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, PM का शुक्रिया: ओबामा.
04.57PM: सामाजिक सुरक्षा, शि‍क्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे: PM मोदी.
04.55PM: आतंकवाद निरोधी कार्यक्रम को मिलकर आगे बढ़ाएंगे: PM मोदी.
04.53PM: मेहमान बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा का शुक्रिया: PM मोदी.
04.51PM: भारत-अमेरिका के रिश्तों में नया भरोसा आया है: PM मोदी.
04.49PM: साझा बयान दे रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी और बराक ओबामा.

Advertisement

04.32PM: प्रतिनिधि‍मंडल स्तर की बैठक खत्म.
04.15PM: थोड़ी देर में जारी होगा साझा बयान.
03.37PM: अमेरिका ने परमाणु डील से ट्रैकिंग क्लॉज हटाया. शाम 4 बजे जारी हो सकता है साझा बयान.
03.30PM: दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हो रही है. दोनों देशों के प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा.
03.05PM: नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के लिए चाय बनाई. चाय की चुस्की के साथ दोनों नेताओं के बीच हो रही है बातचीत.
03.00PM: अकेले में बातचीत कर रहे हैं बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी. हैदराबाद हाउस के गार्डन में बैठककर कर रहे हैं बातचीत.
02.30PM: नरेंद्र मोदी ने ओबामा को US से भारत को भेजे गया पहला टेलीग्राम भेंट किया.
02.00PM: विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने कहा-ओबामा को दिए गार्ड ऑफ ऑनर की कमान संभालना गर्व की बात.
01.30PM: बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत शुरू. 2.15 बजे तक होगी वार्ता.
01.16PM: हैदराबाद हाउस पहुंचे बराक ओबामा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात.
01.05PM: राजघाट पर विजिटर बुक में बराक ओबामा ने लिखा- गांधी स्मारक पर आना मेरे लिए सम्मान की बात. गांधी जी ने दुनिया को शांति का संदेश दिया.
12.57PM: बराक ओबामा ने आज तक से कहा- दौरे पर कुछ अहम घोषणाएं होंगीं. ऐसा स्वागत ऐतिहासिक है. शानदार स्वागत के लिए मैं धन्यवाद देता हूं.
12.55PM: बराक ओबामा ने पीपल का पौधा लगाया.
12.47PM: बराक ओबामा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
12.44PM: राजघाट पहुंचे बराक ओबामा. बापू महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि. साथ में मिनिस्टर इन वेटिंग पीयूष गोयल भी मौजूद.
12.24PM: राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा ने कहा- दोबारा भारत आना सम्मान की बात.
12.22PM: राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा के सम्मान में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. ओबामा ने सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की.
12.14PM: राष्ट्रपति भवन पहुंचे बराक ओबामा. दी गई 21 तोपों की सलामी.
11.59AM: ओबामा का औपचारिक स्वागत करने के लिए पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी.
11.58AM: सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, वैेकेया नायडू और रक्षा मनोहर पर्रिकर भी राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद.
11.56AM: PM नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
11.54AM: राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुए बराक ओबामा. ITC मौर्या से हुए रवाना.
11.47AM: राजघाट पर पौधारोपण में शामिल होंगे बराक ओबामा. पीपल का पौधा लगाएंगे.
11.30AM: ओबामा के भारत दौरे पर व्हाइट हाउस का ट्वीट- गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनना सम्मान की बात. इस ट्वीट के अंत में जय हिंद शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

10.20AM: मौर्य शेरेटन होटल पहुंचे बराक ओबामा.
9.55 AM: बराक ओबामा पालम एयरपोर्ट से मौर्या शेरेटन होटल के लिए रवाना हुए.
9.52 AM: ओबामा ने मोदी से हाथ मिलाया और फिर गर्मजोशी से गले भी मिले
9.52 AM: पीएम मोदी ने ओबामा की अगवानी की
9.50 AM: बराक ओबामा पत्नी मिशेल के साथ विमान से बाहर आए
9.47 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंचे
9.40 AM: ओबामा का विमान एयरफोर्स वन पालम एयरपोर्ट पर उतरा
9.30 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे ओबामा अगवानी
8.40 AM: ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल पालम एयरपोर्ट पहुंचे
8.20 AM: पालम एयरपोर्ट पर बिछा रेड कार्पेट
8.10 AM: भारतीय और अमेरिकी अधिकारी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे. ओबामा की अगुवानी की तैयारी
8.00 AM: पालम एयरपोर्ट पर हल्का कोहरा

ओबामा के विमान 'एयरफोर्स वन' ने शनिवार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर वाशिंगटन के एंड्रयूज एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. करीब 16 घंटे के सफर के बाद ओबामा भारत पहुंचे. (ओबामा का EXCLUSIVE इंटरव्यू) 

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का 26 जनवरी 2015 का कार्यक्रम-
* ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा भी होंगी. दोपहर में ओबामा और मोदी एक सीईओ फोरम के गोलमेज में हिस्सा लेंगे और भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement