Advertisement

ट्रंप ने पूर्व सैनिक मामलों के मंत्री को किया बर्खास्त, व्हाइट हाउस के डॉक्टर को दी जगह

उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुश हो रही है कि मैं बेहद सम्मानित एडमिरल रॉनी एल. जैक्सन, एमडी, को पूर्व सैनिक मामलों का नया मंत्री नियुक्त करना चाहता हूं.'

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • वाशिंगटन,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पूर्व सैनिक मामलों के मंत्री डेविड शल्किन को बर्खास्त कर दिया. उनकी जगह व्हाइट हाउस के डॉक्टर एडमिरल रॉनी जैक्सन को दी गई है. ट्रंप ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. साथ ही ट्रंप ने शल्किन को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुश हो रही है कि मैं बेहद सम्मानित एडमिरल रॉनी एल. जैक्सन, एमडी, को पूर्व सैनिक मामलों का नया मंत्री नियुक्त करना चाहता हूं.'

Advertisement

बाद में एक बयान में ट्रंप ने कहा , 'मैं डॉक्टर डेविड शल्किन के काम की सराहना करता हूं. हमने पूर्व सैनिक मामलों में साथ मिलकर बहुत अच्छे काम किए हैं. इनमें वेटरन्स अफेयर्स अकाउंटबिलिटी एक्ट को पारित करवाना भी शामिल है. वह देश के पूर्व सैनिकों के लिए बहुत सहायक सिद्ध हुए हैं और उनकी सेवा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.'

बता दें कि ट्रंप ने इसी महीने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को भी अचानक बर्खास्त कर दिया था. उन्होंने कैबिनेट का यह शीर्ष पद सीआईए निदेशक माइक पोम्पेओ को दिया है. हालांकि अभी कैबिनेट की इन दोनों नियुक्तियों पर सीनेट की मुहर लगनी बाकी है.

ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'अंतरिम व्यवस्था के तौर पर, डीओडी के माननीय रॉबर्ट विल्कि कार्यवाहक मंत्री रहेंगे. मैं डॉक्टर शल्किन को हमारे देश और महान पूर्व सैनिकों की सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं. ट्रंप का कहना है कि जैक्सन उच्च प्रशिक्षित और योग्य हैं. राष्ट्रपति ने कहा, स्वयं सैनिक होने के नाते जैक्सन ने हमारे पूर्व सैनिकों के बलिदान को करीब से देखा है और हमारे देश पर उनके एहसानों के कर्ज को समझते हैं. वहीं विपक्ष ने शल्किन को बर्खास्त करने के ट्रंप के कदम की आलोचना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement