Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग से मुलाकात के लिए चुना ये देश, 12 जून पर पूरी दुनिया की नजर

ट्रंप ने ट्वीट कर बताया है कि किम जोंग उन से उनकी मुलाकात सिंगापुर में 12 जून को होगी. अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि किम से ट्रंप की मुलाकात उसी जगह पर होगी, जहां नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के नेता मिले थे. लेकिन अब ट्रंप ने खुद इस बात का ऐलान कर तमाम कयासों पर विराम लगा दिया.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन
राहुल विश्वकर्मा
  • वाशिंगटन,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

दुनिया में अमन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहुप्रतीक्षित मुलाकात का वक्त और जगह मुकर्रर हो गई है. पिछले कई दिनों से कयासों के बीच आज ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट की है.

ट्रंप ने ट्वीट कर बताया है कि किम जोंग उन से उनकी मुलाकात सिंगापुर में 12 जून को होगी. अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि किम से ट्रंप की मुलाकात उसी जगह पर होगी, जहां नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के नेता मिले थे. लेकिन अब ट्रंप ने खुद इस बात का ऐलान कर तमाम कयासों पर विराम लगा दिया. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया में शांति लाने के लिए हम दोनों मिलेंगे. यह मुलाकात बेहद स्पेशल होगी.

Advertisement
इस मुलाकात से ठीक पहले अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्ते और बेहतर होते दिख रहे हैं. इस प्रयास में बुधवार को ही अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ उत्तर कोरिया पहुंच गए थे.

पोम्पिओ कुछ ही हफ्ते के अंतराल पर दूसरी बार उत्तर कोरिया गए थे. हालांकि विदेश मंत्री के तौर पर यह उनका पहला दौरा होगा. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली ऐतिहासिक मुलाकात की जमीन तैयार करने के लिए वह बिना किसी औपचारिक घोषणा के यहां पहुंचे थे.

कोरियाई प्रायद्वीप में यह सुधार शीतकालीन ओलंपिक के बाद से देखा जा रहा है जो पिछले साल के उसके रवैये के ठीक उलट है. पिछले वर्ष तक उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कार्यक्रमों को लेकर किम और ट्रंप ने एक-दूसरे को अपमानित किया था और युद्ध की चेतावनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement