Advertisement

व्हाइट हाउस के पत्रकारों का डिनर, ट्रंप का शामिल होने से इनकार

ट्रंप ने ट्विटर पर घोषणा की कि मैं इस साल व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स असोसिएशन के रात्रिभोज में शामिल नहीं होऊंगा. उन्होंने कहा, कृपया हर किसी को मेरी शुभकामनाएं दें. पिछले कुछ दिनों में ट्रंप ने अमेरिका के मुख्यधारा के मीडिया को देश का असली शत्रु बताया है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
लव रघुवंशी/BHASHA
  • वॉशिंगटन,
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस संवाददाता संघ (व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स असोसिएशन) के वार्षिक रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे. ट्रंप का यह कदम वर्षों से चली आ रही उस परंपरा के विपरीत है, जिसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति इस समारोह में शिरकत करते हैं.

ट्रंप ने ट्विटर पर घोषणा की कि मैं इस साल व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स असोसिएशन के रात्रिभोज में शामिल नहीं होऊंगा. उन्होंने कहा, कृपया हर किसी को मेरी शुभकामनाएं दें. पिछले कुछ दिनों में ट्रंप ने अमेरिका के मुख्यधारा के मीडिया को देश का असली शत्रु बताया है. इस रात्रिभोज को वाशिंगटन डीसी का सबसे उच्चस्तरीय कार्यक्रम माना जाता है. पारंपरिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति और हॉलीवुड की चर्चित हस्तियां इस समारोह में शिरकत करती हैं. पहली बार इस समारोह का आयोजन वर्ष 1920 में किया गया था.

Advertisement

इस साल यह रात्रिभोज 29 अप्रैल को आयोजित किया जाना है. एक दिन पहले ही द न्यूयार्क टाइम्स, सीएनएन और बीबीसी समेत कई बड़े खबरिया समूहों को व्हाइट हाउस के एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था. इस अभूतपूर्व कदम के कारण ट्रंप प्रशासन और मीडिया के संबंधों में चल रहा तनाव और अधिक बढ़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement