Advertisement

ट्रंप की अमेरिकी विदेश मंत्री को सलाह- नॉर्थ कोरिया से बातचीत 'समय की बर्बादी'

ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने टिलरसन को कहा है कि वे लिटिल रॉकेट मैन के साथ बातचीत करने की कोशिश में अपना टाइम बर्बाद कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • न्यूयॉर्क,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक उनके मुख्य राजनयिक नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत करने की कोशिश में "अपना समय बर्बाद कर रहे" हैं. ट्रम्प ने ट्वीट कर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को अपनी ऊर्जा बचाने की सलाह दी. उन्होंने लिखा, "अपनी ऊर्जा बचाओ, रेक्स, हम वहीं करेंगे जो करना होगा."

आपको बता दें कि रेक्स इन दिनों उत्तर कोरिया के साथ उनके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के बारे में बातचीत करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Advertisement

ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने टिलरसन को कहा है कि वे लिटिल रॉकेट मैन के साथ बातचीत करने की कोशिश में अपना टाइम बर्बाद कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ संवाद का रास्ता खोल दिया है और इसकी जांच की जा रही है कि क्या उत्तर कोरियाई शासन अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है.

टिलरसन का यह बयान उस वक्त आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग काफी बढ़ गई है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं इसलिए आप नजर बनाए रखें. प्योंगयांग के साथ हमारा कई तरह से संपर्क बना हुआ है. हम अंधेरे की स्थिति में नहीं हैं. प्योंगयांग के साथ सपंर्क के हमारे तीन माध्यम हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "हम उनसे बात कर सकते हैं, हम उनसे बात करते हैं." यह पूछे जाने पर कि क्या चीन इस संपर्क का माध्यम है तो टिलरसन ने कहा, "हमारे अपने माध्यम हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement