Advertisement

किम के साथ रद्द हो चुकी मुलाकात 12 जून को भी मुमकिन: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सिंगापुर में 12 जून को रद्द हो चुकी बातचीत को लेकर आशावादी नजर आए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , ‘यह 12 जून को भी हो सकती है.’ इससे एक दिन पहले, ट्रंप ने किम को लिखे पत्र में सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित बातचीत को रद्द करने की घोषणा की थी.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग
अनुग्रह मिश्र
  • वॉशिंगटन,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस बात के संकेत दिये कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को हो सकती है. ट्रंप ने इससे पहले वार्ता को रद्द कर दिया था. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहा है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘हम देखते हैं कि क्या होता है. हम अब उनसे बात कर रहे हैं.’ साथ ही ट्रंप की ओर से कहा गया कि बातचीत को लेकर किम की बहुत इच्छा है और अमेरिका भी इसके पक्ष में है, लेकिन आगे क्या होता है, यह देखना पड़ेगा. ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि इस बारे में सकारात्मक बातचीत हुई है और अगर संभव हुआ तो मुलाकात 12 जून का न कर आगे भी की जा सकती है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सिंगापुर में 12 जून को रद्द हो चुकी बातचीत को लेकर आशावादी नजर आए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , ‘यह 12 जून को भी हो सकती है.’ इससे एक दिन पहले, ट्रंप ने किम को लिखे पत्र में सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित बातचीत को रद्द करने की घोषणा की थी. उन्होंने प्योंगयांग के अत्यंत गुस्से को अपने फैसले की वजह बताया था.

उधर, उत्तर कोरिया ने एक बयान में शिखर वार्ता रद्द होने पर अफसोस जताया था और कहा था कि वह किसी भी समय वार्ता के लिए इच्छुक है. ट्रंप ने इसे बहुत अच्छी खबर बताया था.

दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी, लेकिन उससे पहले ही यह रद्द हो गई. ट्रंप ने कहा कि किम के हाल के बयानों से यह मुलाकात संभव नहीं है. ट्रंप ने हाल ही में इशारा भी किया था कि ये मुलाकात टल सकती है. मुलाकात तय होने के बाद ही किम ने चीन का दौरा किया था, जो अमेरिका की आंखों में खटकने लगा था. उसके बाद ही इस मुलाकात पर ग्रहण लग गया था.

Advertisement

मुलाकात रद्द होने से दुखी दक्षिण कोरिया ने अब फिर से मुलाकात की संभावनाओं का स्वागत किया है. दक्षिण कोरिया को उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के किम और दक्षिण कारेयाई राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच हुई ऐतिहासिक बैठक के बाद से शांति की दिशा में और प्रगति होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement