Advertisement

एपेक में भारत की सदस्यता की वकालत करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप अगर भारत को एपेक का सदस्य बनाए जाने पर डोर डालते हैं तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने वाला और एशिया की अर्थव्यवस्था में भारत को मजबूत हस्तक्षेप प्रदान करने वाला साबित होगा. इससे भारत और चीन के बीच संबंधों में बेहतर नियंत्रण भी स्थापित होगा.

एपेक में भारत को अमेरिका से मिल सकता है बड़ा फेवर एपेक में भारत को अमेरिका से मिल सकता है बड़ा फेवर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • वाशिंगटन,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं और एशियाई अर्थव्यवस्था में भारत की मजबूत पहचान स्थापित करने को लेकर अगले सप्ताह अच्छी खबर मिल सकती है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह मनीला में आयोजित होने वाली एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपेक) शिखर सम्मेलन में भारत को एपेक का 21वां सदस्य बनाए जाने का पुरजोर समर्थन कर सकते हैं.

गौरतलब है कि ट्रंप ने शुक्रवार को वियतनाम में चल रहे एपेक समिट के दौरान भी भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जमकर तारीफ की है.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समिट में भारत की ग्रोथ स्टोरी की जमकर तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोगों को एकसाथ लाने के लिए सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के साथ विकास की तेज रफ्तार हासिल करने के लिए भी ट्रंप ने भारत की सराहना की.

एपेक का अगला समिट अगले सप्ताह मनीला में होने वाला है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इस बीच अमेरिका खुफिया एजेंसी CIA के चीन विशेषज्ञ ने संकेत दिया है कि इस समिट में ट्रंप भारत को एपेक का सदस्य बनाए जाने पर जोर डालेंगे. सीआईए के अनुसार भारत को एपेक का सदस्य बनाने को लेकर अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पिछले कुछ समय से इस पर विचार-विमर्श चल रहा है. CIA के विशेषज्ञ ने ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच अच्छे दोस्ताना रिश्ते की बात कही और यह पहली बार है जब एपेक के मंच पर ट्रंप ने मोदी की खुलकर तारीफ की है.

Advertisement

ट्रंप अगर भारत को एपेक का सदस्य बनाए जाने पर डोर डालते हैं तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने वाला और एशिया की अर्थव्यवस्था में भारत को मजबूत हस्तक्षेप प्रदान करने वाला साबित होगा. इससे भारत और चीन के बीच संबंधों में बेहतर नियंत्रण भी स्थापित होगा.

CIA के चीन विशेषज्ञ डेनिस वाइल्डर के मुताबिक, "ट्रंप का यह कदम एशिया क्षेत्र में भारत की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करने की अमेरिका की रणनीति को अमली जामा पहनाने जैसा होगा और इससे भारत को अपने सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगा."

वियतनाम में ट्रंप ने की भारत की तारीफ

वियतनाम में शुक्रवार को एपेक समिट के दौरान ट्रंप ने भारत की विकास की गति और PM मोदी की नीतियों की जमकर तारीफ की.

ट्रंप ने कहा, "भारत अपनी 70वीं सालगिरह मना रहा है, जो 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का एक संप्रभु राष्ट्र है. भारत अपने लोकतंत्र के लिए जाना जाता है और विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है."

उन्होंने कहा कि भारत के विकास ने दुनिया के लिए अपार मौके उपलब्ध कराए हैं. भारत ने जब से अपनी अर्थव्यवस्था खोली है, विकास की तेज रफ्तार हासिल की है. बढ़ते भारतीय मध्य वर्ग ने विकास के अपार मौके उपलब्ध कराए हैं. पीएम मोदी अपने नागरिकों को एकजुट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें इसमें बड़ी सफलता मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement