Advertisement

UN में देर से पहुंचे ट्रंप, दूसरे नंबर पर अमेरिका के संबोधन की परंपरा टूटी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम परिचर्चा में देर से पहुंचने के कारण सालों पुरानी परंपरा टूट गई और ट्रंप ब्राजील के बाद दूसरे नंबर पर संबोधन करने से चूक गए.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम परिचर्चा में पारंपरिक रूप से ब्राजील के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का संबोधन होता है लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से यह परिपाटी टूट गई. वह अपने संबोधन के लिए देर से संयुक्त राष्ट्र पहुंचे और अपने निर्धारित वक्त पर संबोधित नहीं कर पाए.

ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने मंगलवार को 73वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र आम परिचर्चा को संबोधित किया. मौजूदा चलन में महासभा के अध्यक्ष की बैठक के बाद महासचिव बयान देते हैं जिसके बाद महासभा के अध्यक्ष और फिर ब्राजील और अमेरिका के प्रतिनिधियों का संबोधन होता है.

Advertisement

दूसरे स्थान पर, अमेरिकी राष्ट्रपति संबोधित करते हैं लेकिन आम परिचर्चा के लिए ट्रंप देर से पहुंचे और महासभा के मौजूदा सत्र की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो को संबोधित करने के लिए बुलाया.

परिचर्चा में सदस्य राष्ट्र का संबोधन होता है और इसके बाद जरूरत पड़ने पर जवाब दिया जाता है. कुछ अपवाद को छोड़कर वर्ष 1955 में 10 वें सत्र से ब्राजील पहले संबोधित करता है और दूसरे नंबर पर अमेरिका का संबोधन होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement