Advertisement

काबिल विरोधियों को भी अपनी टीम में जगह दे रहे हैं ट्रंप

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंद्रा नूयी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंद्रा नूयी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इंद्रा नूयी ट्रंप के 'स्ट्रैटजिक एंड पॉलिसी फोरम' का हिस्सा होंगी. यह फोरम ट्रंप को अपना आर्थ‍िक एजेंडा बनाने और इसे लागू करने में मदद करेगा. इस टीम में फिलहाल 19 सदस्य हैं जिनमें इंद्रा एकमात्र भारतीय-अमेरिकी मूल की एक्जीक्यूटिव हैं.

Advertisement

चेन्नई में जन्मीं 61 साल की इंद्रा का ट्रंप की टीम में शामिल होना हैरान करता है क्योंकि इंद्रा ट्रंप की विरोधी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की समर्थक रही हैं. ट्रंप की जीत के बाद नूयी ने तो यहां तक कह दिया था कि अब मेरे कर्मचारी चीख रहे होंगे. महिलाएं सवाल कर रही होंगी कि क्या हम सेफ हैं? हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि ट्रंप ने तमाम ऐसे लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है जो उनके विरोधी रहे हैं या समर्थक नहीं रहे हैं. नूयी के अलावा भी कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें ट्रंप विरोधी होते हुए भी नए राष्ट्रपति की टीम में जगह मिली.

ट्रंप की जिस टीम में इंद्रा नूयी को जगह मिली है, उसी टीम में टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क भी शामिल हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा था, 'यह आदमी इस पद के लिए उपयुक्त नहीं है. हिलेरी क्लिंटन की आर्थि‍क नीतियां सही हैं.' मस्क के इस बयान के चार दिन बाद ही ट्रंप चुनाव जीत गए. दक्षि‍ण अफ्रीकी मूल के एलन मस्क बीते 8 वर्षों से टेस्ला के सीईओ हैं. इस कंपनी का राजस्व पिछले साल 4 अरब डॉलर को पार कर गया.

Advertisement

ट्रंप ने पिछले दिनों भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत पद के लिए चुना. निक्की अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय अमेरिकी होंगी. हेली प्राइमरी चुनाव के दौरान ट्रंप को लेकर मुखर थीं और उन्होंने रिपब्लिकन प्राइमरी में सिनेटर मार्को रूबियो का समर्थन किया था. हालांकि, आम चुनावों के पहले उन्होंने अपना रुख बदलते हुए कहा कि वह ट्रंप को वोट देंगी.

ट्रंप ने अपनी नीतियों का विरोध करने वाले दो और सदस्यों को अपनी कैबिनेट के लिए भी चुना है. ये हैं- बेन कार्सन और रिक पैरी. ट्रंप ने बेन कार्सन को हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी देने वाले हैं जबकि रिक पैरी एनर्जी डिपार्टमेंट का काम देख सकते हैं. यहां गौर करने वाली बात है कि बेन कार्सन ने एक बार ट्रंप की धार्मिक आस्था को लेकर सवाल उठाए थे वहीं रिक पैरी ने ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी का कैंसर करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement