Advertisement

जंक बॉन्ड किंग Michael Milken: यूएस मार्केट का वह 'विलेन' जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने दी माफी

US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कैपिटल बाजार के कभी विलेन कहे जाने वाले माइकल मिल्केन को माफी दे दी है. अब 73 साल के Michael Milken को अस्सी के दशक में जंक बॉन्ड किंग भी कहा जाता था.

Junk Bond King Michael Milken को अम‍ेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने माफ कर दिया है (फोटो: रॉयटर्स) Junk Bond King Michael Milken को अम‍ेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने माफ कर दिया है (फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइकल मिल्केन को दी माफी
  • मिल्केन कभी अमेरिकी पूंजी बाजार के विलेन कहे गए थे
  • कभी उन्हें जंक बॉन्ड किंग के रूप में भी जाना जाता था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी पूंजी बाजार के विलेन और जंक बॉन्ड किंग माइकल मिल्केन को माफी दे दी है. उनके इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि क्या है यह मामला और कौन-हैं माइकल मिल्केन.

Advertisement

अब 73 साल के Michael Milken को अस्सी के दशक में इनसाइडर ट्रेडिंग का गंभीर आरोप लगा था. उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को माफी दी है.

अस्सी के दशक को जब अमेरिकी शेयर बाजार में 'लालच का दशक' कहा जाता था, तब म‍िल्केन ने शेयर बाजार में हाई यील्ड सिक्यूरिटीज तैयार किए जिन्हें जंक बॉन्ड कहते हैं. वह तब एक कंपनी ड्रेक्सेल बर्नहम लैम्बर्ट के एग्जीक्यूटिव थे जो अब बंद हो चुकी है.

उस दौर में उन्हें वाल स्ट्रीट (न्यूयॉर्क शेयर बाजार) का सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला शख्स माना जाता था. तब उन्हें चार साल के लिए ड्रेक्सेल बर्नहम लैम्बर्ट के बॉन्ड विभाग के हेड के रूप में 1 अरब डॉलर का पैकेज मिला था, जो उस समय तक यह अमेरिका का एक रिकॉर्ड था. 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले- क्या डोनाल्ड ट्रंप भगवान हैं, जो 70 लाख लोग करेंगे स्वागत

Advertisement

जालसाजी में कैसे फंसे 

लेकिन साल 1990 में मिल्केन धोखाधड़ी के कई मामलों में फंस गए. उन्हें सिक्यूरिटी फ्रॉड, मेल फ्रॉड और गलत टैक्स रिटर्न भरने के मामले में दोषी माने गए. उन पर 60 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया और उन्हें 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई.  साथ ही प्रतिभूति बाजार में कारोबार के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि सरकारी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के अच्छे आचरण की वजह से उन्हें 2 साल में ही रिहा कर दिया गया.

क्या होता है जंक बॉन्ड

जंक बॉन्ड काफी ज्यादा रिटर्न देने वाले होते हैं, लेकिन इनमें जोख‍िम काफी ज्यादा होता है. जब किसी कंपनी को टेकओवर या अन्य जरूरतों के लिए तत्काल धन की जरूरत होती है तो वह इस तरह के बॉन्ड जारी करती है. बॉन्ड एक निश्चित निवेश का साधन होता है जिसमें आमतौर पर ब्याज दर फिक्स होत है.

ट्रंप ने इसके पहले कई और हाई प्रोफाइल शख्सियतों को माफी दे दी है. इनमें मिल्केन के अलावा इलिनोइस के पूर्व गवर्नर रॉड ब्लॉगोजेविच और बर्नार्ड केरिक शामिल हैं.

विलेन से कैसे बने संत

जेल से बाहर आने के बाद मिल्केन प्रोटेस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने अपने व्यवहार में काफी बदलाव किया और परोपकारी कामों में लग गए. उन्होंने कैंसर रिसर्च और जन स्वास्थ्य संगठनों में करोड़ों डॉलर लगाए.

Advertisement

इस माफी की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने मिल्केन की तारीफ करते हुए कहा, 'कैंसर पर अपने रिसर्च के द्वारा मिल्केन ने दुनिया के लिए बेहतरीन काम किया है. उन्होंने इसके लिए काफी कीमत भी चुकाई है.'

इसे भी पढ़ें: किसानों के मसले पर प्रियंका का वार- बजट से गायब गन्ने का भुगतान और मुआवजा

साल 2018 में उनका नेटवर्थ करीब 3.7 अरब डॉलर था और फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक वह दुनिया के 606 वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनके मिल्केन फेमिली फाउंडेशन ने करीब 2,500 टीचर्स को 6 करोड़ डॉलर से ज्यादा की फेलोशिप, अवॉर्ड दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement