Advertisement

व्‍हाइट हाउस से बस एक कदम दूर डोनाल्‍ड ट्रंप! जानें, हेलीकॉप्‍टर में बैठकर कहां जाएंगे बराक ओबामा

अमेरिका में आखिरकार 2016 राष्‍ट्रपति चुनाव पूरे हूए और डोनाल्‍ड ट्रंप को नया राष्‍ट्रपति चुन लिया गया है. अब जानिए किस दिन ट्रंप व्‍हाइट हाउस में जाएंगे और कैसे होगी ओबामा की विदाई...

डोनाल्‍ड ट्रंप डोनाल्‍ड ट्रंप
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिका का अगला राष्‍ट्रपति चुन लिया गया है लेकिन वर्तमान में अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ही हैं और उप-राष्‍ट्रपति जो बिडेन हैं. ये दोनों 20 जनवरी 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे. अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के अतंर्गत इनका पद 20 जनवरी 2017 तक रहेगा.

इलेक्‍ट्रोरियल कॉलेज
अमेरिकी राष्‍ट्रपति के चुनाव में अब अगली प्रक्रिया इलेक्‍ट्रोरियल कॉलेज की होगी. दरअसल अमेरिका के राष्‍ट्रपति और उप-राष्‍ट्रपति को सीधे तौर पर अमेरिका की जनता नहीं चुनती है. इन्‍हें 'इलेक्‍टर्स' द्वारा संवैधानिक रूप से चुना जाता है जिसे इलेक्‍ट्रोरियल कॉलेज कहा जाता है.

Advertisement

हर राज्‍य से उतने ही इलेक्‍टर्स चुने जाते हैं जितने उस राज्‍य से कांग्रेस (हाउस एवं सीनेट) में सदस्‍य होते हैं. वॉशिंगटन को मिलाकर, डी.सी से तीन इलेक्‍टर्स होते हैं. जबकि कुल मिलाकर 538 इलेक्‍टर्स हैं. राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्‍टर्स की आवश्‍यकता होती है, यह संख्‍या कूल इलेक्‍टर्स की संख्‍या में से आधे से अधिक है.

इनाॅग्रेशन डे
आपको बता दें कि अमेरिका में हर बार की राष्‍ट्र‍पति शपथ की सेरेमनी पिछली बार से अलग होती है. साथ ही राष्‍ट्रपति का विदाई समारोह भी किसी थीम पर आयोजित किया जाता है.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में ट्रंप ने क्या कहा, जानिए

इनॉग्रल सेरेमनी में मॉर्निंग वर्शिप सर्विस, वाइस प्रेसिडेंट स्विरिंग इन सेरेमनी, प्रेसिडेंट स्विरिंग इन सेरेमनी, इनॉग्रल एड्रेस, डिपार्चर ऑफ द आउटगोइंग प्रेसिडेंट, इनॉग्रल लंचइन, इनॉग्रल परेड, इनॉग्रल बॉल आयोजित किए जाते हैं.

Advertisement

इनॉग्रल वेबसाइट को आप इस लिंक पर देख सकते हैं.

अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी हाेंगी मेलेनिया ट्रंप, न्‍यूड फोटोशूट से हुईं थी फेमस

राष्‍ट्रपति पद की शपथ पुराने राष्‍ट्रपति दिलाते हैं. शपथ में यह कहा जाता है, 'I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my Ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States'.

फिर पुराना राष्‍ट्रपति मंच से नीचे उतरता है और नया राष्‍ट्रपति देश को संबोधित करता है.

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, हिंदुस्तानियों को होंगे ये फायदे

कैसे होगी ओबामा की विदाई
हर बार पुराना राष्‍ट्रपति एक हेलीकॉप्‍टर पर बैठता है, जो उन्‍हें एंड्रूज एयर फोर्स बेस पर छोड़ता है, वहां से वे अपने नए घर में जाते हैं.

218 के मुकाबले 276 वोटों से हराया
अमेरिका के बहुचर्चित राष्ट्रपति पद का चुनाव आखिरकार अपनी मंजिल तक पहुंच ही गया. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए डेमोक्रेट की हिलेरी क्लिंटन को 218 के मुकाबले 276 वोटों से हरा दिया है. हालांकि व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोटों की ही जरूरत थी.

जीतने के बाद ये कहा ट्रंप ने
अपनी जीत से इतिहास रचने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजे आने के बाद समर्थकों को संबोधित किया . न्यूयॉर्क में पार्टी मुख्यालय से उन्होंने जीत के बाद कहा कि 'मेरी जीत उनकी जीत है जो अमेरिका से प्यार करते हैं. मैं अमेरिका से बहुत प्यार करता हूं.' उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति हूं. मेरा आपसे वादा है हम अच्छा काम करेंगे. हम बेहतर और शानदार अमेरिका बनाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement