Advertisement

पाकिस्तानी राजदूत के साथ मिशेल ओबामा की फोटो देखकर भड़का अमेरिका, कर दिया सरेआम जलील

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तानी राजदूत ने उनका भरोसा तोड़ा है.

जलील अब्बास जिलानी की इसी तस्वीर पर बिफरा अमेरिका जलील अब्बास जिलानी की इसी तस्वीर पर बिफरा अमेरिका
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर उसकी हद बता दी है. अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने वो हरकत की है, जिसपर पूरे देश को अमेरिका ने एक सख्त संदेश दिया है. दरअसल, पाक राजदूत ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी,‍ जिसमें वह पत्नी के साथ अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ खड़े हैं.

Advertisement

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तानी राजदूत ने उनका भरोसा तोड़ा है. अमेरिका की नजर में राजदूत जलील का यह बर्ताव आपत्तिजनक था और इसी वजह से उन्हें फटकार लगाई गई है. हालांकि, पाकिस्तान ने इन खबरों को खारिज किया है कि अमेरिका ने उसके राजदूत को फटकार लगाई है या नाखुशी जाहिर की है.

मई में मिशेल ने किया था सरप्राइज विजिट
गौरतलब है कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा मई महीने में सरप्राइज विजिट पर वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी पहुंचीं. पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने ट्विटर पर मिसेज ओबामा के एम्बेंसी विजिट की यह तस्वीर शेयर की थी. मिशेल के इस दौरे के कारणों का पता नहीं चला. जबकि यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी है.

जिलानी ने मिशेल ओबामा के दौरे के बाद 27 मई को तस्वीर ट्वीट किया और लिख, 'यह बेहद खुशी की बात है कि पाकिस्तानी एम्बेसी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी की मेजबानी की.' हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट समेत सभी फोटोज डिलीट कर दीं, लेकिन तब तक फोटोज शेयर हो चुकी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement