Advertisement

अमेरिकी रेप पीड़िता ने कहा, दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं

दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में गैंगरेप का शिकार बनी अमेरिकी महिला ने घटना के बाद पहली बार 'आजतक' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इंडिया में रेप की समस्या ज्यादा है, जिसे कम करने की जरूरत है. और ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

पिछले चार दिनों से रेप पीड़िता भारत में मौजूद है पिछले चार दिनों से रेप पीड़िता भारत में मौजूद है
परवेज़ सागर/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में गैंगरेप का शिकार बनी अमेरिकी महिला ने घटना के बाद पहली बार 'आजतक' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इंडिया में रेप की समस्या ज्यादा है, जिसे कम करने की जरूरत है. और ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. घटना के बाद भी भारत को लेकर उनके नजरिए में कोई परिवर्तन नहीं आया है.

Advertisement

अमेरिकी पीड़ित महिला ने कहा कि इंडिया में टूरिस्ट से संबंधित रेप के मामले और संजीदगी से लिए जाने चाहिएं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जिस तरह से केस को हैंडल कर रही है. उससे उन्हें ज़रा भी संतुष्टि नहीं है.

पीड़िता ने कहा कि रेप उनकी खुद की समस्या नहीं, बल्कि एक ग्लोबल समस्या है. पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट करना चाहिए. बावजूद इसके उन्हें यहां की पुलिस और कानून में पूरा भरोसा है.

पीड़िता के वकील ने बातचीत में साफ तौर पर कहा कि पीड़िता ने कुल 5 लोगों को आरोपी ठहराया है. जिसमें से टूरिस्ट गाइड, बस ड्राइवर, बस का क्लीनर, होटल का एक कर्मचारी और उसका कजिन भी शामिल है.

इसी हफ्ते मंगलवार को पीड़िता ने धारा 164 के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए थे. वह चार दिनों से भारत में मौजूद हैं. इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी टूर गाइड का फोन जब्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि टूर गाइड ने गैंगरेप की घटना का वीडियो भी बनाया था. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी लेकिन उस पर करीब 8 बार दूसरी वीडियो ओवरलैप हो चुकी है.

बताते चलें कि एक टूरिस्ट ग्रुप के साथ इसी साल अप्रैल के पहले हफ्ते में पीड़िता भारत भ्रमण पर आईं थी. लेकिन होटल में उनके साथ वहां पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement