Advertisement

अमेरिकन शोधकर्ताओँ ने इंटरनेट ब्राउजर्स की सुरक्षा खामियों को उजागर किया

अमेरिकी इंटरनेट सिक्योरिटी शोधकर्ताओं के एक दल ने इंटरनेट ब्राउजरों के 11 सिक्योरिटी खामियों को उजागर किया है. इस शोध को फेसबुक ने कराया था.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग ने साइबर सिक्योरिटी का एक नया विश्लेषण जारी किया है जिसमें इंटरनेट ब्राउजर्स की 11 बड़ी खामियों को उजागर किया गया है. इस शोध के लिए उन्हें 'इंटरनेट डिफेंस' प्राइज से भी नवाजा गया है.

इस शोध में गूगल क्रोम और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजरों के C++ प्रोग्राम की खामियों को उजागर किया है जिसकी वजह से यूजरों को ‘Bad Casting’ या ‘Typing Confusion’ जैसी समस्या होती है.

Advertisement

'बैड कास्टिंग' हैकर्स को ब्राउजर्स की मेमोरी को करप्ट करने में सहायता करती है.  शोधकर्ताओं ने ‘CAVER’ नामक एक नए डिटेक्शन टूल का भी निर्माण किया है जिससे ब्राउजर्स को स्कैन कर उनकी खामियों को डिटेक्ट किया जा सकेगा.

शोधकर्ताओं के टीम सलाहकार प्रोफेशर ली के मुताबिक समय आ गया है जब इंटरनेट कम्युनिटी को इंटरनेट सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 'हमारे शोध ने गंभीर खामियों को उजागर किया है. हमारे सिक्योरिटी टूल ने इंटरनेट ब्राउजर में शामिल हानिकारक सिक्योरिटी बग ढूंढे हैं. इस शोध को मिले प्राइज के लिए हम फेसबुक का शुक्रिया अदा करते हैं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement