Advertisement

नए तालिबानी चीफ के पास शांति चुनने का मौका है: अमेरिका

पाकिस्तान में शनिवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला मंसूर की मौत के बाद तालिबान ने एक धार्मिक नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया नेता नियुक्त किया है.

विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर
सना जैदी/BHASHA
  • वॉशिंगटन,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

अमेरिका ने कहा है कि तालिबान के नए नेता के पास शांति चुनने और अफगान नीति शांति वार्ता में शामिल होने के लिए बातचीत के जरिए समाधान तलाशने की ओर काम करने का अवसर है. विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम उम्मीद करते हैं कि वह इस मौके का फायदा उठाएगा.

Advertisement

मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा बने तालिबान के नए नेता
पाकिस्तान में शनिवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला मंसूर की मौत के बाद तालिबान ने एक धार्मिक नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया नेता नियुक्त किया है. तालिबान ने अफगान सरकार की शांति पहल को खारिज कर दिया है. टोनर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, उसके (हैबतुल्ला) के पास शांति का चयन करने और वार्ता के जरिए एक समाधान तलाशने की दिशा में काम करने का अवसर है. हम उम्मीद करते हैं कि वह अब यह चयन करेगा.

उन्होंने कहा कि अखुंदजादा का नाम आतंकवादियों के नाम वाली किसी सूची में शामिल नहीं है. टोनर ने इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया कि क्या वह अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के निशाने पर है. उन्होंने कहा, मैं इस संबंध में पहले से कुछ नहीं बताऊंगा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित में हम किसे निशाना बना सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement