Advertisement

चीनी ऐप्स बैन के फैसले पर भारत के साथ आया अमेरिका, कहा- सुरक्षा के लिए जरूरी

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ये कदम भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ( फोटो- AP) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ( फोटो- AP)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

  • ऐप्स बैन करने पर भारत को मिला अमेरिका का साथ
  • अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत की कार्रवाई की तारीफ की

चीन के 59 ऐप्स को बैन करने के फैसले पर भारत को अमेरिका का साथ मिला है. अमेरिका ने भारत की इस कार्रवाई की सराहना की है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ये कदम भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा.

Advertisement

बता दें कि भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव चरम पर है. गलवान घाटी में चीन की करतूत के बाद भारत उसे सबक सिखाने में जुट गया है. सरकार उसे आर्थिक मोर्चे पर चोट पहुंचा रही है. इसी के तहत सोमवार को मोदी सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया. इसमें टिकटॉक, शेयरइट, हेलो, यूसी ब्राउजर और वीचैट जैसे ऐप शामिल हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि हम मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने के भारत के कदम का स्वागत करते हैं. माइक पोम्पियो ने इन ऐप्स को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सर्विलांस का अंग बताया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने Weibo से हटने का लिया फैसला, पोस्ट डिलीट कर चीन को जवाब

दुनिया को कोरोना वायरस जैसी महामारी देने वाला चीन हर ओर से घिरा हुआ है. कोरोना को लेकर एक ओर जहां वो अमेरिका के निशाने पर है तो वहीं LAC पर भारत उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इसके अलावा साउथ चाइना सी में उसका जापान से तनाव चल रहा है.

Advertisement

भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

LAC पर चीन के साथ तनाव को लेकर अमेरिका भारत के साथ खड़ा है. गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों को अमेरिका ने श्रद्धांजलि भी दी. अमेरिका की ओर से बयान भी आ चुका है कि वह मामले पर नजर बनाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन तनाव पर है अमेरिका की नजर, गलवान में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

उधर, बौखलाए चीन की पूरी कोशिश है कि भारत किसी भी सूरत में अमेरिका से हाथ ना मिलाए. चीन को अच्छी तरह मालूम है कि भारत और अमेरिका साथ आए तो दक्षिण एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वो बुरी तरह घिर जाएगा. भारत-अमेरिका की दोस्ती में दरार डालने की बेचैनी में चीन के सरकारी मुखपत्र ने यहां तक लिख दिया था कि भारत को अच्छी तरह मालूम है कि अमेरिका उसके लक्ष्य को पूरा करने में उसकी मदद नहीं करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement