Advertisement

US: मैरीलैंड के ऑफिस पार्क में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत, दो घायल

अमेरिका में मैरीलैंड प्रांत के पूर्वोत्तर में एक ऑफिस पार्क में गोलीबारी की घटना में तीन लोग मारे गए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं.

ऐहतियात के तौर पर आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया ऐहतियात के तौर पर आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया
साद बिन उमर
  • एडगेवुड ,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

अमेरिका में मैरीलैंड प्रांत के पूर्वोत्तर में एक ऑफिस पार्क में गोलीबारी की घटना में तीन लोग मारे गए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं.

हरफोर्ड काउंटी के शेरिफ जैफरी गाहलेर ने कहा कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. संदिग्ध और गोलीबारी की चपेट में आए लोगों का संबंध एजवुड के एम्मोर्टन बिजनेस पार्क स्थित एक कंपनी से है.

Advertisement

शेरिफ अधिकारियों के मुताबिक, संदिग्ध का नाम रदी लबीब प्रिंस बताया जा रहा है. वह 37 साल का है और माना जा रहा है कि इस हमले में वह अकेला ही शामिल था.

ऐहतियात के तौर पर आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement