Advertisement

अमेरिकी वीजा लेना हुआ और मुश्किल, बतानी होगी 15 साल की हिस्ट्री

ट्रंप प्रशासन ने अब वीजा आवेदनकर्ताओं से उनके पासपोर्ट नंबर, 5 साल के सोशल मीडिया हेन्ड्ल्स का डिटेल, ई-मेल आईडी और फोन नंबर और यात्रा वृतांत की मांग की है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • न्यूयॉर्क,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

अमेरिका में वीजा नियमों को कड़े करने की ओर ट्रंप प्रशासन ने एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में यूएस वीजा आवेदकों के लिए एक नई प्रश्नावली शुरू की है. अब लोगों को अमेरिकी वीजा पाने के लिए अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल और ईमेल आईडी भी बतानी होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनकर्ता को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और पिछले 15 साल की बायोग्राफी की जानकारी भी देनी होगी. ट्रंप प्रशासन ने अब वीजा आवेदनकर्ताओं से उनके पासपोर्ट नंबर, 5 साल के सोशल मीडिया हेन्ड्ल्स का डिटेल, ई-मेल आईडी और फोन नंबर और यात्रा वृतांत की मांग की है. इन सभी जानकारियों से संबंधित सवाल नई प्रश्नावली में डाले गए हैं. इस नई प्रश्नावली को 23 मई को मंजूरी दी गई है.

लोग इसे आतंकवाद के खिलाफ उठाए जाने वाले एहतियाती कदम के तौर पर देख रहे हैं. हालांकि आलोचकों का मानना है कि ये सभी सवाल बोझिल करने वाले हैं. इससे अमेरिका आने वाले लोगों को बेकार में परेशानी होगी.

हालांकि इस पर अधिकारियों ने टिप्पणी की है कि यहां सिर्फ जानकारी मांगी गई है सोशल मीडिया का पासवर्ड नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement