Advertisement

लादेन के ठिकाने से मिली पॉर्न सामग्री नहीं रिलीज करेगा अमेरिका

अलकायदा फाउंडर ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान स्थित ठिकाने से जो पॉर्न सामग्री मिली थी उसे फिलहाल रिलीज करने नहीं किया जाएगा.

Osama Bin Laden Osama Bin Laden
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

अलकायदा फाउंडर ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान स्थित ठिकाने से जो पॉर्न सामग्री मिली थी उसे फिलहाल रिलीज करने नहीं किया जाएगा.

अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक, अमेरिका ने लादेन के एबटाबाद ठिकाने से मिली पॉर्न सामग्री को रिलीज न करने का फैसला किया है. अमेरिका के डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस दफ्तर के प्रवक्ता ब्रायन हेल ने बताया कि लादेन के ठिकाने से मिली उसकी कई व्यक्तिगत चीजों को रिलीज किया जाएगा, लेकिन पॉर्न सामग्री को गुप्त रखने का फैसला किया गया है.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि सामग्री की प्रकृति के चलते उसे न रिलीज करने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि 2011 में लादेन को मार गिराने के बाद उसके ठिकाने से ढेर सारी पॉर्न सामग्री मिली थी जिसमें आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिकॉर्ड किए गए वीडियो भी शामिल थे.

हालांकि यह साफ नहीं है कि इस सामग्री का संबंध लादेन से था या उसके साथ रहने वाले दूसरे आतंकियों से. बुधवार को अमेरिका ने जो दस्तावेज जारी किए उनमें लादेन की उसकी पत्नी की बातचीत , अलकायदा कमांडरों को दिए गए निर्देश और अंग्रेजी की पाठ्य-सामग्री की सूची शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement