Advertisement

अमेरिका चुनाव: डेमोक्रेट्स का औपचारिक ऐलान, बिडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

अमेरिकी डेमोक्रेट्स ने बुधवार को औपचारिक रूप से जो बिडेन को अपने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया.

जो बिडेन (फाइल फोटो-AP) जो बिडेन (फाइल फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेट्स ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. डेमोक्रेट्स नेशनल कंवेनशन (डीएनसी) के दौरान जो बिडेन को 2020 के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी के अधिकारियों और राष्ट्र भर के कार्यकर्ताओं ने जो बिडेन को वर्चुअल सम्मेलन के दौरान भारी समर्थन दिया.

बता दें कि इससे पहले जो बिडेन दो बार राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की रेस में थे, लेकिन तीसरी बार उनको कामयाबी मिली. अब वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने मैदान में औपचारिक रूप से उतरेंगे. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद जो बिडेन ने कहा कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है.

Advertisement

इससे पहले अमेरिका की डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहली अश्वेत महिला होने के साथ-साथ भारतीय मूल की भी पहली महिला हैं जो इस बड़े मुकाम तक पहुंची हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement