Advertisement

रियो ओलंपिक: 200 मीटर दौड़ में उसेन बोल्ट ने जीता गोल्ड

बोल्ट ने यह रेस 19.78 सेकेंड में पूरी की. कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने 20.02 सेकेंड के साथ रजत जीता जबकि यूरोपीयन चैम्पियन फ्रांस के किस्टोफर लेमेट्रे ने 20.12 सेकेंड के साथ कांस्य जीता.

रेसलर उसेन बोल्ट रेसलर उसेन बोल्ट
सना जैदी
  • रियो डी जनेरियो,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

जमैका के उसेन बोल्ट ने गुरुवार को रियो ओलंपिक में 200 मीटर स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया है. इसके साथ ही बोल्ट ने इतिहास भी रच दिया है. वह लगातार तीन बार ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का गोल्ड मेडल जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं.

बोल्ट ने यह रेस 19.78 सेकेंड में पूरी की. कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने 20.02 सेकेंड के साथ रजत जीता जबकि यूरोपीयन चैम्पियन फ्रांस के किस्टोफर लेमेट्रे ने 20.12 सेकेंड के साथ कांस्य जीता.

Advertisement

2008 और 2012 में भी जीता था गोल्ड मेडल
बोल्ट ने बीजिंग (2008) और लंदन (2012) ओलंपिक खेलों में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण जीता था. बीते दिनों बोल्ट ने रियो में 100 मीटर का स्वर्ण जीतते हुए गोल्डन डबल की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया था और अब उसे हासिल भी कर लिया है.

बोल्ट की नजर 'ट्रिपल-ट्रिपल' पर
बोल्ट ने बीजिंग और लंदन में 4 गुणा 100 मीटर का भी स्वर्ण जीता था. अब बोल्ट की नजर 'ट्रिपल-ट्रिपल' पर है. जमैका की टीम इस रेस के फाइनल में पहुंच चुकी है.

रियो में 100 मीटर रेस में अमेरिका के जस्टिन गाटलिन ने रजत जीता था जबकि कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने कांस्य जीता था. लेकिन 200 मीटर में बोल्ट के सामने गाटलिन की चुनौती नहीं थी क्योंकि वह सेमीफाइनल से ही बाहर हो गए थे. ग्रास दूसरे स्थान पर रहे थे. बोल्ट को ग्रास से चुनौती की उम्मीद थी और हुआ भी यही. ग्रास ने बोल्ट के बाद दूसरा स्थान हासिल किया और रियो में अपना दूसरा पदक जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement