Advertisement

ये बनेंगे बाल गणेशा, जानें किस चैनल पर आएगा शो

ये क्यूट चाइल्ड आर्ट‍िस्ट बनेगा गणेश, इस पॉपुलर चैनल पर शुरू होने वाला श‍िव-पार्वती पुत्र पर शो...

उजैर बसर उजैर बसर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

बाल कलाकार उजैर बसर को आगामी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान गणेश की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है. उन्होंने कहा कि वह इस शो को लेकर उत्साहित हैं.

 कपिल के शो को फिर लगी नजर, पहले ही दिन झगड़ा कर लौट गईं भारती

उजैर ने अपने बयान में कहा - मैं गणेश की भूमिका निभाऊंगा और मैं वास्तव में इस किरदार को लेकर उत्साहित हूं. जैसा कि मुझे गणेश के जीवन के बारे में अच्छे से पता चलेगा तो यह एक रोचक सफर होगा.

 प्रेग्नेंसी की खबर झूठी, 'चंद्रमुखी चौटाला' की टीवी पर जल्द होगी वापसी

Advertisement
इस पौराणिक शो के निर्माताओं ने गणेश की भूमिका के लिए कई बाल कलाकारों का ऑडिशन लिया और आखिरकार उजैर क्रिएटिव टीम का दिल जीतने में कामयाब रहे.

कौन हैं भगवान गणेश

धार्मिक मान्यतानुसार हिन्दू धर्म में गणेश जी सर्वोपरि स्थान रखते हैं. सभी देवताओं में इनकी पूजा-अर्चना सर्वप्रथम की जाती है. श्री गणेश जी विघ्न विनायक हैं. भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मध्याह्न के समय गणेश जी का जन्म हुआ था. ये शि. व और पार्वती के दूसरे पुत्र हैं. भगवान गणेश का स्वरूप अत्यन्त ही मनोहर एवं मंगलदायक हैवे एकदन्त और चतुर्बाहु हैं. अपने चारों हाथों में वे क्रमश: पाश, अंकुश, मोदकपात्र तथा वरमुद्रा धारण करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement