Advertisement

रणजी ट्रॉफीः उथप्पा, अग्रवाल ने उड़ाई दिल्ली की गेंदबाजी की धज्जियां

भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे रोबिन उथप्पा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दिल्ली की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई और रणजी ट्रॉफी ग्रुप ‘ए’ क्रिकेट मैच में मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने बड़े स्कोर की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

रॉबिन उथप्पा रॉबिन उथप्पा
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • हुबली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में लगातार तीसरा शतक जमाकर भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे रॉबिन उथप्पा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दिल्ली की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई और रणजी ट्रॉफी ग्रुप ‘ए’ क्रिकेट मैच में मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने बड़े स्कोर की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

रॉबिन उथप्पा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों पर 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से 148 रन बनाए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज अग्रवाल (118) के साथ दूसरे विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी की. इससे कर्नाटक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 358 रन बनाए. स्टंप उखड़ने के समय मनीष पांडे (नाबाद 31) और करुण नायर (नाबाद 31) क्रीज पर डटे थे. गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ.

Advertisement

पवन सुयाल (78 रन देकर दो विकेट) ने आर समर्थ को बोल्ड करके दिल्ली को शुरुआती सफलता दिलाई लेकिन इसके बाद उसे अगले विकेट के लिए तीसरे सत्र तक इंतजार करना पड़ा. उथप्पा ने शुरू में सहज बल्लेबाजी की लेकिन शतक के करीब पहुंचने के बाद उन्होंने अपने असली तेवर दिखाए. गंभीर ने यह साझेदारी तोड़ने के लिए अपने कामचलाउ गेंदबाज ध्रुव शोरे को सौंपी. उथप्पा ने इस ओवर में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 32 रन बटोरकर अपना स्कोर 95 रन से 127 रन पर पहुंचा दिया.

चाय के विश्राम के बाद दिल्ली ने तीन ओवरों के अंदर इन दोनों को आउट करके राहत की सांस ली. सुयाल ने अग्रवाल को विकेटकीपर पुनीत बिष्ट के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी. अग्रवाल ने 209 गेंद खेली तथा 19 चौके लगाए. इसके बाद प्रदीप सांगवान (52 रन देकर एक विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उथप्पा का कैच लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement