Advertisement

योगी के मंत्री को नाश्ता-भोजन परोसने को अफसरों सहित 10 कर्मचारी तैनात, आदेश वायरल

कानपुर देहात के सर्किट हाउस में ठहरने वाले मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को नाश्ता और दोपहर का भोजन परोसने के लिए अफसरों समेत 10 सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था. यह आदेश 4 मई 2018 का है जो कि वायरल हो रहा है.

यूपी के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहार वर्मा यूपी के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहार वर्मा
वरुण शैलेश/नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री की खातिरदारी में अफसरों समेत 10 सरकारी कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया. यह मामला कानपुर देहात जिले का है, जहां यूपी के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहार वर्मा आधिकारिक दौरे पर सर्किट हाउस पहुंचने वाले थे. इसका खुलासा एक आदेश के वायरल होने के बाद हुआ है.

Advertisement

उक्त आदेश के मुताबिक कानपुर देहात के सर्किट हाउस में ठहरने वाले मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को नाश्ता और दोपहर का भोजन परोसने के लिए अफसरों समेत 10 सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था. यह आदेश 4 मई 2018 का है, जो कि वायरल हो रहा है.

वहीं इंडिया टुडे से बातचीत में वर्मा ने बताया कि वह मई में कानपुर देहात के दौरे पर गए थे. उस दौरान सर्किट हाउस जाने का भी उनका कार्यक्रम था, लेकिन वह वहां गए नहीं थे. साथ ही वर्मा ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह आदेश वायरल होने के बाद उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली है.

कैबिनेट मंत्री ने अपने बचाव में आदेश की एक प्रति भी दिखाई जिसमें सभी कर्मचारियों को अपने दफ्तरों में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया गया था. हालांकि उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों ने इस किस्म के आदेश जारी किए थे, उन्हें अगाह किया गया है कि आगे से वे ऐसा काम न करें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement