
पुलिस ने अलीगढ़ जिले में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ भड़की हिंसा में शामिल कुछ आरोपियों की तस्वीरें जारी कर दिया है. इन तस्वीरों में पूर्व छात्र नेता सलमान इम्तियाज भी देखा जा रहा है.
पुलिस की ओर से नागरिकता कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में शामिल आरोपियों की जारी तस्वीरों में पूर्व छात्र नेता सलमान इम्तियाज भी शामिल है. सलमान इम्तियाज सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था. सलमान के अलावा 56 अन्य लोगों की भी पहचान हुई है.
पुलिस ने इन सभी 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हिंसा भड़काने के लिए अफवाह का सहारा लिया गया.
पुलिस ने मुख्य आरोपी सरजुल उस्मानी का नाम भी दर्ज कर लिया है. पुलिस कुछ आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने पर भी विचार कर रही है. पुलिस ने एक लॉ छात्र अहमद मुर्तजा का भी तस्वीर जारी किया है.