Advertisement

डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम बदले जाने में कोई बुराई नहीं है: रामदास अाठवले

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का कहना है कि नाम बदले जाने में कोई बुराई नहीं है. महाराष्ट्र में और कई जगह पर पिता का नाम भी पुत्र के नाम के साथ लिखा जाता है.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का कहना है कि नाम बदले जाने में कोई बुराई नहीं है. महाराष्ट्र में और कई जगह पर पिता का नाम भी पुत्र के नाम के साथ लिखा जाता है.

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है. भीमराव अंबेडकर के जीवन में उनके पिता राम जी का भी काफी योगदान रहा है. इसलिए अगर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम के मध्य में रामजी लिखा गया है, तो ठीक है. इसमें कोई विरोध की बात नहीं है. कोई नाराजगी की बात नहीं है.

Advertisement

उदित राज के विरोध जताने पर रामदास अठावले का कहा, 'उदित राज के अपने विचार हो सकते हैं. उनकी नाराजगी हो सकती है. लेकिन मेरा मानना है कि इस से कोई नाराज नहीं होगा. दलितों में नाराजगी होगी, ऐसा नहीं है. मैं ऐसा नहीं मानता हूं.'

उन्होंने कहा, 'यह उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला है. पूरे देश में लागू नहीं होगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू किया है पूरे देश में नहीं है. मैं तो शुरू से ही डॉ भीमराव अंबेडकर बोलता हूं और आगे भी डॉ भीमराव अंबेडकर ही बोलूंगा.'

बता दें कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम बदलने पर बीजेपी सांसद उदित राज ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम के मध्य में रामजी लिखे जाने से अनावश्यक विवाद खड़ा किया गया है. इससे दलित भी नाराज हैं.

Advertisement

नाम बदलने के फैसले से दलित नाराज

उदित राज का कहना है कि डॉ भीमराव अंबेडकर रहे नहीं. जिस नाम से वह परिचित होना चाहते थे या जो नाम रखना चाहते थे. उसमें रामजी नहीं है. सुबह से तमाम ऐसे मैसेज आ रहे हैं. जिससे लगता है दलित नाराज हैं. व्यक्ति की अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है. उसमें छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. किस परिचय से, किस नाम से, किस टाइटल से उसकी पहचान होनी चाहिए ये उसका अधिकार है. इस तरह से तो फिर श्रीमती सोनिया गांधी है तो उनका भी नाम बदला जाएगा. उनको नेहरू रखना चाहिए. क्योंकि उनके पूर्वज नेहरु थे. मुझे नहीं लगता. इसमें कोई छेड़छाड़ करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement