यूपी-बिहार में दिखा आसमानी आफत का कहर, 107 की मौत, आज भी बारिश का अलर्ट

बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को कुदरत का प्रकोप देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने के कारण यहां सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
बिहार में कई लोगों की गई है जान (PTI) बिहार में कई लोगों की गई है जान (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

  • यूपी-बिहार में आसमानी आफत का कहर
  • बिजली गिरने से बिहार में 83, यूपी में 24 की मौत
साल 2020 इस बार कई तरह की मुसीबतें ले कर आया है. कोरोना वायरस, तूफान, चक्रवात के बाद अब गुरुवार को देश में बिजली गिरने का प्रकोप देखा गया. उत्तर प्रदेश और बिहार में आसमानी आफत की वजह से सौ से अधिक लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. पिछले कुछ वर्षों में बिजली गिरने के कारण इतनी बड़ी संख्या में पहली बार मौतें हुई हैं. इतना ही नहीं अगले 72 घंटे के लिए बिहार में तेज़ बारिश का अलर्ट दिया गया है.

बिहार में करीब 83 लोगों की मौत

Advertisement

बिजली गिरने का सबसे भयावह असर बिहार में देखने को मिला. बिहार के भागलपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, गोपालगंज, अररिया, दरभंगा समेत अन्य कुछ जिलों में बिजली गिरने का प्रकोप देखने को मिला.

यहां तेज बारिश और आसमानी आफत से 83 लोगों की जान चली गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश में भी बरसी आसमानी आफत

बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बिजली गिरने की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो गई. यूपी सरकार के अनुसार, गुरुवार को इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई.

यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत, कई झुलसे

इसमें देवरिया, प्रयागराज, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में कई लोगों की जान गई है. प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की मौत की खबर सुनने को मिली है. राज्य सरकारें तत्काल प्रभाव से राहत कार्य में जुट गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement