
बिहार में करीब 83 लोगों की मौत
बिजली गिरने का सबसे भयावह असर बिहार में देखने को मिला. बिहार के भागलपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, गोपालगंज, अररिया, दरभंगा समेत अन्य कुछ जिलों में बिजली गिरने का प्रकोप देखने को मिला.
यहां तेज बारिश और आसमानी आफत से 83 लोगों की जान चली गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश में भी बरसी आसमानी आफत
बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बिजली गिरने की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो गई. यूपी सरकार के अनुसार, गुरुवार को इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई.
यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत, कई झुलसे
इसमें देवरिया, प्रयागराज, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में कई लोगों की जान गई है. प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया गया है.
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की मौत की खबर सुनने को मिली है. राज्य सरकारें तत्काल प्रभाव से राहत कार्य में जुट गई हैं.