Advertisement

'सिर्फ एक जाति को आगे बढ़ा रहे CM योगी, नहीं चला पा रहे सरकार'

पूर्वांचल में बीजेपी के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि पिछड़ों और दलितों को उनका सम्मान मिलना चाहिए, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं दे रहे हैं. वो सिर्फ एक जाति पर ध्यान दे रहे हैं. रमाकांत यादव ने ये सारी बातें एक औपचारिक बातचीत में कही हैं.

पूर्वांचल में बीजेपी के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव पूर्वांचल में बीजेपी के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव
नंदलाल शर्मा/कुमार अभिषेक
  • आजमगढ़ ,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद पार्टी के अंदर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. पार्टी नेताओं ने अपनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं, तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठघरे में खड़ा किया है.

2014 के लोकसभा चुनावों में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रमाकांत यादव ने योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. यादव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने पूजा पाठ करने वाले मुख्यमंत्री बना दिया. उनके बस का सरकार चलाना नहीं है.

Advertisement

पूर्वांचल में बीजेपी के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि पिछड़ों और दलितों को उनका सम्मान मिलना चाहिए, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं दे रहे हैं. वो सिर्फ एक जाति पर ध्यान दे रहे हैं. रमाकांत यादव ने ये सारी बातें एक औपचारिक बातचीत में कही हैं.

उन्होंने कहा, 'पिछड़े और दलितों को जिस तरह से फेंका जा रहा है, उसका परिणाम आज ही सामने आ गया है. मैं आज भी अपने दल को कहना चाहता हूं, अगर आप दलितों और पिछड़ों को साथ लेके चलेंगे तो 2019 में संतोषजनक स्थिति बन सकती है.'

यादव के अलावा यूपी-बिहार के उपचुनाव में पार्टी की करारी पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद की और कहा कि भविष्य में पार्टी के हालात ठीक नहीं दिखते हैं.

Advertisement

उपचुनाव पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भविष्य का रास्ता पार्टी के लिए बहुत उबड़-खाबड़ है. शत्रुघ्न सिन्हा ने उम्मीद जताई कि पार्टी इस मुश्किल की घड़ी से जल्द निकलेगी.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बिना शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव के नतीजे इन दोनों नेताओं को साफ संकेत देते हैं कि पार्टी के भविष्य को लेकर उन्हें अपनी कुर्सी की पेटी बांध लेनी चाहिए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी जितनी जल्दी इस मुश्किल की घड़ी से बाहर निकलेगी उतना ही बेहतर होगा. बीजेपी सांसद का कहना था कि चुनावी नतीजे चीख-चीखकर पार्टी के भविष्य को लेकर इशारा कर रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement