Advertisement

योगी मंत्रिमंडल विस्तार में 15 करोड़पतियों को मिली जगह, अनिल शर्मा सबसे अमीर

नए मंत्रियो में सबसे ज्यादा संपत्ति शिकारपुर से विधायक अनिल शर्मा के पास है. अनिल के पास 14 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि दूसरे नम्बर पर वाराणसी के विधायक रवींद्र जायसवाल हैं.

शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ नए मंत्री (फोटोः सोशल मीडिया) शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ नए मंत्री (फोटोः सोशल मीडिया)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. मंत्रिमंडल में पांच मंत्रियों को प्रोन्नत किया गया है. वहीं 18 नए मंत्रियों को जगह दी गई है. इन नए मंत्रियों में से 15 करोड़पति बताए जाते हैं. इनमें से दो के पास इतनी संपत्ति है कि ये सर्वाधिक संपत्ति वाले शीर्ष 10 मंत्रियों में भी शामिल बताए जाते हैं.

Advertisement

नए मंत्रियो में सबसे ज्यादा संपत्ति शिकारपुर से विधायक अनिल शर्मा के पास है. अनिल के पास 14 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे नम्बर पर वाराणसी के विधायक रवींद्र जायसवाल हैं. जायसवाल को भी ताजा मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

आनंद स्वरूप के पास सबसे कम संपत्ति

नए मंत्रियों में सबसे कम संपत्ति बलिया नगर से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल के पास है. शुक्ल के पास कुल 31 लाख रुपये की संपत्ति है. गौरतलब है कि एक साधारण परिवार से आने वाले शुक्ल को 2017 में भाजपा द्वारा बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाना भी चौंकाने वाला था.

नंदी सबसे अमीर मंत्री

योगी सरकार के मौजूदा मंत्रियों के शीर्ष 10 मंत्री, जिनके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है उनमें पहला नाम नंद गोपाल नंदी का है. बहुजन समाज पार्टी की सरकार में भी मंत्री रहे नंदी के पास कुल 57 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Advertisement

सिद्धार्थनाथ और केशव प्रसाद भी करोड़पति

उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और योगी मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरे सिद्धार्थनाथ सिंह का नाम भी करोड़पति मंत्रियों की फेहरिस्त में है. हालांकि केशव, सिद्धार्थनाथ सिंह से काफी पीछे हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह 22 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं केशव प्रसाद के पास नौ करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement