Advertisement

UP निकाय चुनाव: मतदान के बाद मतगणना में भी हिंसा, मुजफ्फरनगर में लाठीचार्ज

इससे पहले कानपुर में भी ईवीएम को लेकर हंगामा हुआ. एक मतगणना स्थल पर ईवीएम की टेबल बदलने पर कई समर्थकों ने वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी. बाराबंकी में भी मतगणना शुरू होने में देरी होने पर गैर-बीजेपी प्रत्याशियों ने हंगामा किया था.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • मुजफ्फरनगर,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. लगातार कई जगहों से नतीजे और रूझान सामने आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच कई जगह पर हंगामे की भी खबर है. मुजफ्फरनगर में मतगणना स्थल पर से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया है, वहीं दूसरी तरफ कानपुर में भी ईवीएम को लेकर बवाल हुआ है.

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव नतीजे LIVE: शहर-शहर BJP लहर, 16 में से 14 पर बढ़त

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के DAV इंटर कॉलेज में मतगणना स्थल से लोगों को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. लाठीचार्ज में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया है. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है.  

इससे पहले कानपुर में भी ईवीएम को लेकर हंगामा हुआ. एक मतगणना स्थल पर ईवीएम की टेबल बदलने पर कई समर्थकों ने वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी. बाराबंकी में भी मतगणना शुरू होने में देरी होने पर गैर-बीजेपी प्रत्याशियों ने हंगामा किया था.

गौरतलब है कि इससे पहले भी वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा और हंगामा हुआ था. कई जगह ईवीएम में खराबी और वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर वोटरों की नाराजगी दिखाई दी थी.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी तक आए रुझानों में बीजेपी काफी आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में योगी आदित्यनाथ की पहली अग्निपरीक्षा जारी है. 16 नगर निगमों में से 13 पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement