Advertisement

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन, खुले रहेंगे धार्मिक स्थल, आवश्यक सेवाओं पर भी रोक नहीं

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से एक बार फिर लॉकडाउन लागू हो गया है. लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

यूपी में लागू हुआ लॉकडाउन (फाइल फोटो) यूपी में लागू हुआ लॉकडाउन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

  • शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन
  • 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से एक बार फिर लॉकडाउन लागू हो गया है. लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान धार्मिक स्थल, अस्पताल और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.

Advertisement

बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को ही प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1347 नए केस सामने आए हैं. जबकि 27 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 889 हो गई है. सूबे में कोरोना के 11024 एक्टिव केस हैं. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने वीकेंड पर प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- 12 घंटे तक कैमरे की जद में था STF का काफिला, 15 मिनट के लिए रोका और विकास दुबे खल्लास!

ये सेवाएं रहेंगी जारी

लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी. नेशनल और स्टेट हाइवे पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. रेलवे का आवागमन पहले की तरह जारी रहेगा. यूपी राज्य सड़क परिवहन की बसें चलना जारी रहेंगी. घरेलू हवाई सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अब भी रोक जारी है.

Advertisement

एक्सप्रेस वे, पुल और सड़कों से जुड़े सभी निर्माण कार्य जारी रहेंगे. आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी. आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य और चिकित्सीय सेवा से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह होती रहेगी.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 800000 पार

इन सेवाओं से जुड़े लोगों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. डोर-स्टेप डिलिवरी से जुड़े लोगों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी. राष्ट्रीय और राज्यीय राज्यमार्गों पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. साथ ही इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप और ढाबे भी खुले रहेंगे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय सब बंद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement