Advertisement

विकास दुबे वाला मैटर तो सुना होगा, जब महिला किडनैपर ने किया बच्चे की फैमिली को फोन

महिला ने कहा, कानपुर वाला मैटर तो आपने सुना ही होगा. विकास दुबे वाला मैटर आपको पता ही होगा कि पुलिस किसका-कितना साथ देती है. तो पुलिस तक आपको जाने की कोई जरूरत नहीं है. कोई कदम उठाया तो लड़के की उम्मीद छोड़ दीजिएगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

  • किडनैपिंग मामले में 4 लोग गिरफ्तार
  • पुलिस ने अगवा बच्चे को रिहा कराया

यूपी के गोंडा में अपहरण केस में एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में महिला किडनैपर ने धमकाते हुए पैसे मांगे हैं और कानपुर वाले विकास दुबे केस का हवाला भी दिया है. बता दें, इस किडनैपिंग केस में एक महिला भी शामिल थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ऑडियो में महिला कहते हुए सुनी जा रही है कि आपका लड़का किडनैप हो चुका है, 4 करोड़ की व्यवस्था करो, हम शाम तक फोन करेंगे. महिला ने आगे कहा, सिर्फ हां या ना में जवाब दे देना. और सुनो, ज्यादा दिमाग लगाने की कोशिश की तो अभी तो सब कुछ ठीक है, जो करोगे हमें तुरंत पता चल जाएगा.

महिला ने कहा, कानपुर वाला मैटर तो आपने सुना ही होगा. विकास दुबे वाला मैटर आपको पता ही होगा कि पुलिस किसका-कितना साथ देती है. तो पुलिस तक आपको जाने की कोई जरूरत नहीं है. कोई कदम उठाया तो लड़के की उम्मीद छोड़ दीजिएगा.

इससे पहले यूपी पुलिस ने एसटीएफ के साथ एक कार्रवाई कर अगवा लड़के को छुड़ा लिया. लड़का गोंडा के एक कारोबारी का बेटा है. कार्रवाई के बारे में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं. सूरज पांडेय, छवि पांडेय और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है. घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है. अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

एडीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो अन्य लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. इस घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार हैं, मुख्य अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है जिसे गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement