Advertisement

यूपी के सरकारी वाहनों को अब पेट्रो कार्ड से मिलेगा डीजल, पर्ची सिस्टम खत्म

राज्य सम्पत्ति के अधिकारी और विशेष सचिव शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बयान जारी कर कहा कि सुगम और पारदर्शी व्यवस्था के तहत राज्य सम्पत्ति विभाग के वाहनों में ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. सरकारी वाहनों में पेट्रो कार्ड से डीजल भरवाने की नई व्यवस्था एक जुलाई 2020 से लागू कर दी गई है.

फाइल फोटो-PTI फाइल फोटो-PTI
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

  • उत्तर प्रदेश में पेट्रो कार्ड की नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू
  • सरकारी गाड़ियों में डीजल की चोरी रोकने को उठाया कदम

उत्तर प्रदेश में अब सरकारी वाहनों में पेट्रो कार्ड से डीजल मिलेगा. राज्य संपत्ति विभाग ने पर्ची व्यवस्था खत्म कर दी है. राज्य सम्पत्ति विभाग ने सरकारी गाड़ियों में डीजल की चोरी और धांधली रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

Advertisement

राज्य सम्पत्ति के अधिकारी और विशेष सचिव शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बयान जारी कर कहा कि सुगम और पारदर्शी व्यवस्था के तहत राज्य सम्पत्ति विभाग के वाहनों में ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. सरकारी वाहनों में पेट्रो कार्ड से डीजल भरवाने की नई व्यवस्था एक जुलाई 2020 से लागू कर दी गई है. अब पेट्रोल पम्पों से पेट्रो कार्ड से ही सरकारी वाहनों में डीजल की आपूर्ति होगी.

उन्होंने बताया कि अब तक सरकारी वाहनों में पर्ची के जरिए ही डीजल दिया जाता था. पेट्रो कार्ड से डीजल आपूर्ति की नई व्यवस्था लागू करने के लिए राज्य सम्पत्ति विभाग ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है.

इसे भी पढ़ेंः बंगला खाली करने के नोटिस के बाद लखनऊ शिफ्ट होंगी प्रियंका, ये होगा नया ठिकाना

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी वाहनों में डीजल की आपूर्ति के लिए पेट्रो कार्ड की व्यवस्था उस समय की है, जब कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कहर बरपा रहा है. अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 22 हजार 827 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 671 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 15 हजार 505 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार का फैसला, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 6 महीने का विस्तार

वहीं, पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 85 हजार 492 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 17 हजार 400 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 3 लाख 47 हजार 978 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक भी हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement