Advertisement

योगी सरकार ने बदला मुगलसराय तहसील का नाम, अब पं. दीनदयाल उपाध्याय तहसील

2017 में यूपी की सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने नाम बदलने का सिलसिला जारी रखा है. सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद से एक के बाद एक शहर और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं. इन शहरों के नाम पर बदलकर जनसंघ और बीजेपी नेताओं के नाम पर रखे जा रहे हैं. योगी सरकार ने पिछले साल मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था. इसी कड़ी में यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील करने के फैसले को मंजूरी दी है.

Advertisement

2017 में यूपी की सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने नाम बदलने का सिलसिला जारी रखा है. सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था. इसके बाद इलाहाबाद का नाम बदल प्रयागराज रखा. इसके अलावा फैजाबाद जिले का का नाम बदलकर अयोध्या रखा गया है.

बता दें कि मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 1968 में दीन दयाल उपाध्याय मृत पाए गए थे. इसीलिए योगी सरकार ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय किया था. इसके बाद अब तहसील का नाम भी बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के लिए हरी झंडी दे दी है.

दिलचस्प बात ये है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले एक साल में कम से कम 25 नगरों और गांव के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके अलावा अभी सरकार के पास कई शहरों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव लंबित पड़ा हुआ है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की बात ममता बनर्जी कह चुकी हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल का नाम 'बांग्ला' करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है, जिसे गृह मंत्रालय से हरी झंडी नहीं मिली. हालांकि देश के कई बड़े शहरों के नाम बदले गए हैं, जिनमें उड़ीशा का नाम बदलकर ओडिशा किया गया. मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई रखा गया. इतना ही नहीं कोलकत्ता का नाम बदलकर कोलकाता रखा. बंबई पहले ही मुंबई हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement