Advertisement

उत्तर प्रदेश के देवरिया में झूठी शान के लिए दो युवकों की हत्या

उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग का एक नया केस सामने आया है. मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया का है जहां झूठी शान के लिए दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मरने वाले युवकों में से एक का देवरिया की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जबकि मरने वाला दूसरा शख्स उसका दोस्त था.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • देवरिया,
  • 12 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग का एक नया केस सामने आया है. मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया का है जहां झूठी शान के लिए दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मरने वाले युवकों में से एक का देवरिया की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जबकि मरने वाला दूसरा शख्स उसका दोस्त था.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला फेसबुक से शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि देवरिया के की रहने वाली युवती की दोस्ती जौनपुर के रहने वाले अंकित नाम के एक युवक से फेसबुक के जरिए हुई. वक्त के साथ दोस्ती, प्यार में बदल गई. इस दौरान वो कई बार मिले. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे. लेकिन लड़की के परिवार वालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो बौखला गए. लड़की के परिजनों ने धोखे से उस लड़के को लड़की के गांव बुलाया. बीते 3 दिसंबर को अंकित अपने एक दोस्त के साथ लड़की के गांव पहुंचा. अंकित और उसके दोस्त के गांव पहुंचते ही लड़की के परिवारवालों ने उन दोनों को बंधक बना लिया और बुरी तरह मारने-पीटने के बाद उन दोनों की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों के शवों को सरयू नदी में फेंक दिया गया.

Advertisement

उधर जौनपुर में अंकित के परिवार वालों द्वारा अंकित और उसके दोस्त की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. अंकित और उसके दोस्त की तलाश में पुलिस ने कॉल डिटेल की मदद से लड़की के गांव पहुंची. तब जाकर ये पूरा मामला सामने आ सका. पुलिस पूछताछ में लड़की ने सारे मामले की पोल खोल कर रख दी. पुलिस ने लड़की के जीजा सहित पूरे परिवारवालों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement