Advertisement

कानपुर शूटआउट: अपने दो साथियों के साथ साइकिल से भागा था गैंगस्टर विकास दुबे

बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर के मामले में बुधवार को गिरफ्तार हुए बदमाशों ने ये खुलासा किया है. बदमाशों ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे और उसके दो साथी शिवली में एक दोस्त के घर छिपे रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • कानपुर,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

  • विकास दुबे की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम छापेमारी कर रही है
  • विकास दुबे खुद साइकिल से खेतों के रास्ते शिवली पहुंचा था

कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस पार्टी पर हमला करने के बाद से विकास की तलाश में यूपी की एसटीएफ टीम छापेमारी कर रही है. अब तक की जांच के मुताबिक, विकास दुबे खुद साइकिल से खेतों के रास्ते शिवली पहुंचा था.

Advertisement

विकास पर एक और एक्शन की तैयारी, लखनऊ वाले घर को लेकर आज देना होगा जवाब

इस दौरान विकास दुबे के साथ अमर दुबे और कार्तिकेय भी थे. तीनों भागकर शिवली पहुंचे और दो दिन तक छिपे रहे. उसके बाद कार्तिकेय अलग और विकास-अमर एक साथ बाइक से लखनऊ की ओर रवाना हुए.

पुलिस को नहीं लगी विकास की खबर

बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर के मामले में बुधवार को गिरफ्तार हुए बदमाशों ने ये खुलासा किया है. बदमाशों ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे और उसके दो साथी शिवली में एक दोस्त के घर छिपे रहे थे. उसके बाद ट्रकों के जरिए अलग-अलग शहर होते हुए हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचे और आगे इन दोनों ने बाइक छोड़ दी.

कश्मीर में आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या की, पिता-भाई की भी मौत

Advertisement

अमर और विकास ट्रक पकड़ कर हरियाणा पहुंचे थे. यहां पहले होटल और फिर बाद में अंकुर के घर को ठिकाना बनाया. हैरानी की बात ये है कि घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने रेंज की सीमाएं सील कर दी थीं. लेकिन विकास शिवली में ही है ये पुलिस को पता नहीं चल सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement