Advertisement

प्रयागराजः कुंभ मेले की सुरक्षा होगी चाकचौबंद, पुलिस को NSG दे रही ट्रेनिंग

यूपी पुलिस प्रयागराज कुंभ की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और आतंकी हमलों की आशंका से निपटने को तैयार है. इसीलिए सुरक्षा को लेकर कई चरणों में इंतजाम किए जा रहे हैं.

कुंभ में तैनात यूपी पुलिस (फाइल फोटो- रॉयटर्स) कुंभ में तैनात यूपी पुलिस (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
शिवेंद्र श्रीवास्तव/वरुण शैलेश
  • लखनऊ,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस लगातार सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा कर रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार कुंभ मेले में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स यानी एनएसजी और सेना से प्रशिक्षण मुहैया करा रही है.  

प्रशिक्षण का कार्य अभी भी चल रहा है और कुंभ मेला के शुरू होने तक चलता रहेगा. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक आर्मी से प्रशिक्षित एटीएस की टीम कुंभ की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी. डीजीपी सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने यह बात कही.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक यूपी पुलिस प्रयागराज कुंभ की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और आतंकी हमलों की आशंका से निपटने को तैयार है.  इसीलिए सुरक्षा को लेकर कई चरणों में इंतजाम किए जा रहे हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों का दो चरणों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. आने वाले 5 दिसंबर से तीसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू होगा. सभी प्रशिक्षण 15 दिसंबर से पहले पूरे कर लिए जाएंगे. साथ ही साथ यूपी पुलिस सुरक्षा के सभी इंतजाम करने में जुटी हुई है.

डीजीपी ने बताया कि प्रयागराज कुंभ में विदेशी राजनयिक और पर्यटक भी आएंगे. इसलिए विशेष सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है. आने वाले 10 दिसंबर तक ट्रैफिक प्लान को भी शुरू कर दिया जाएगा. 194 देशों के राजदूत, राजनयिक 15 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं. इसके अलावा 24 जनवरी को एनआरआई लोगों के प्रयागराज आने का प्लान है. लिहाजा यूपी पुलिस समुचित सुरक्षा इंतजामों को लेकर खासी गंभीर है. किसी भी तरीके के की चूक न होने पाए इसके इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement